{"_id":"68d7b7e8a85656b5d4041953","slug":"moga-police-arrest-woman-and-three-shooters-2025-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moga: बेटे के प्यार में मां बनी शूटर्स की मददगार, युवक के घर पर चलवाई गोलियां; महिला और तीन शूटर गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Moga: बेटे के प्यार में मां बनी शूटर्स की मददगार, युवक के घर पर चलवाई गोलियां; महिला और तीन शूटर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 27 Sep 2025 03:41 PM IST
सार
गांव धूरकोट निवासी सुखदीप सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते जसकरणदीप सिंह की हत्या की साजिश रची थी। सुखदीप सिंह की माता सर्बजीत कौर ने पहले रेकी की और शूटरों को अपने घर पर ठहराया।
विज्ञापन
मोगा पुलिस की गिरफ्त में तीनों शूटर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मोगा पुलिस ने सात सितंबर को गांव मानुके में हुई फायरिंग की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने महिला सहित तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
एसपी (डी) बालकृषण सिंगला ने बताया कि सात सितंबर को गांव मानुके में पुरानी रंजिश के चलते जसकरणदीप सिंह के घर पर तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने फायरिंग की थी। पीड़ित के बयान पर थाना निहाल सिंह वाला में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान सीआईए स्टाफ मोगा और थाना निहाल सिंह वाला पुलिस ने 25 सितंबर को घटना में शामिल तीन शूटरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जितवीर सिंह, प्रीतपाल सिंह और रुपिंदर सिंह (निवासी लुधियाना) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गांव धूरकोट निवासी सुखदीप सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते जसकरणदीप सिंह की हत्या की साजिश रची थी। सुखदीप सिंह की माता सर्बजीत कौर ने पहले रेकी की और शूटरों को अपने घर पर ठहराया। बाद में जसकरणदीप सिंह के घर की पहचान करवाई, जिसके बाद शूटरों ने फायरिंग की। गिरफ्तार तीनों शूटरों की उम्र लगभग 21-22 वर्ष है। उन्हें विदेश भेजने का लालच देकर वारदात को अंजाम दिलवाया गया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी सुखदीप सिंह की मां सर्बजीत कौर को भी गिरफ्तार कर लिया है। सुखदीप सिंह फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उसके खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। सुखदीप सिंह के साथ गैंगस्टर जग्गा धूरकोट और नीला बधनी के साथ संबंध है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
Trending Videos
एसपी (डी) बालकृषण सिंगला ने बताया कि सात सितंबर को गांव मानुके में पुरानी रंजिश के चलते जसकरणदीप सिंह के घर पर तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने फायरिंग की थी। पीड़ित के बयान पर थाना निहाल सिंह वाला में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान सीआईए स्टाफ मोगा और थाना निहाल सिंह वाला पुलिस ने 25 सितंबर को घटना में शामिल तीन शूटरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जितवीर सिंह, प्रीतपाल सिंह और रुपिंदर सिंह (निवासी लुधियाना) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गांव धूरकोट निवासी सुखदीप सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते जसकरणदीप सिंह की हत्या की साजिश रची थी। सुखदीप सिंह की माता सर्बजीत कौर ने पहले रेकी की और शूटरों को अपने घर पर ठहराया। बाद में जसकरणदीप सिंह के घर की पहचान करवाई, जिसके बाद शूटरों ने फायरिंग की। गिरफ्तार तीनों शूटरों की उम्र लगभग 21-22 वर्ष है। उन्हें विदेश भेजने का लालच देकर वारदात को अंजाम दिलवाया गया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी सुखदीप सिंह की मां सर्बजीत कौर को भी गिरफ्तार कर लिया है। सुखदीप सिंह फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उसके खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। सुखदीप सिंह के साथ गैंगस्टर जग्गा धूरकोट और नीला बधनी के साथ संबंध है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।