सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Moga Police arrest woman and three shooters

Moga: बेटे के प्यार में मां बनी शूटर्स की मददगार, युवक के घर पर चलवाई गोलियां; महिला और तीन शूटर गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 27 Sep 2025 03:41 PM IST
सार

गांव धूरकोट निवासी सुखदीप सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते जसकरणदीप सिंह की हत्या की साजिश रची थी। सुखदीप सिंह की माता सर्बजीत कौर ने पहले रेकी की और शूटरों को अपने घर पर ठहराया।

विज्ञापन
Moga Police arrest woman and three shooters
मोगा पुलिस की गिरफ्त में तीनों शूटर - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोगा पुलिस ने सात सितंबर को गांव मानुके में हुई फायरिंग की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने महिला सहित तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। 
Trending Videos


एसपी (डी) बालकृषण सिंगला ने बताया कि सात सितंबर को गांव मानुके में पुरानी रंजिश के चलते जसकरणदीप सिंह के घर पर तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने फायरिंग की थी। पीड़ित के बयान पर थाना निहाल सिंह वाला में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जांच के दौरान सीआईए स्टाफ मोगा और थाना निहाल सिंह वाला पुलिस ने 25 सितंबर को घटना में शामिल तीन शूटरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जितवीर सिंह, प्रीतपाल सिंह और रुपिंदर सिंह (निवासी लुधियाना) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है। 

पूछताछ में खुलासा हुआ कि गांव धूरकोट निवासी सुखदीप सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते जसकरणदीप सिंह की हत्या की साजिश रची थी। सुखदीप सिंह की माता सर्बजीत कौर ने पहले रेकी की और शूटरों को अपने घर पर ठहराया। बाद में जसकरणदीप सिंह के घर की पहचान करवाई, जिसके बाद शूटरों ने फायरिंग की। गिरफ्तार तीनों शूटरों की उम्र लगभग 21-22 वर्ष है। उन्हें विदेश भेजने का लालच देकर वारदात को अंजाम दिलवाया गया। 

पुलिस ने मुख्य आरोपी सुखदीप सिंह की मां सर्बजीत कौर को भी गिरफ्तार कर लिया है। सुखदीप सिंह फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उसके खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। सुखदीप सिंह के साथ गैंगस्टर जग्गा धूरकोट और नीला बधनी के साथ संबंध है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed