पंजाब में दुकानदार गोलियों से भूना: दिनदहाड़े दुकान में घुसे लुटेरे...दिलजीत की छाती के आर-पार हुई तीन गोलियां
पंजाब के तरनतारन में लुटेरों ने दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तीन गोलियां छाती के आर-पार हो गई। जिससे दुकानदार दिलजीत सिंह की मौत हो गई।
विस्तार
तरनतारन में दिनदहाडे़ बदमाशों ने एक कारोबारी को सरेआम गोलियों से भून दिया। तरनतारन के गांव भुल्लर में बाइक सवार दो लुटेरों ने करियाना दुकानदार की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान दलजीत सिंह (45) के तौर पर हुई है। दलजीत सिंह पर उस समय हमला हुआ जब वह अपने दुकान पर बैठे थे। लुटेरों ने आते ही उनपर दनादन गोलियां चला दी। लुटेरे ने गोलियों चलाते हुए दुकान के गल्ले से 400 रुपये की नकदी छीन ली और फरार हो गए। दलजीत सिंह को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन तीन गोलियां छाती के आर-पार होने के कारण उनकी मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत पैदा हो गई। थाना सदर की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश शुरु कर दी है।
मृतक दलजीत सिंह गांव भुल्लर के पूर्व सरपंच खजान सिंह के बेटे थे। दलजीत सिंह ने गांव में करियाना की दुकान खोल रखी थी। दलजीत सिंह का बेटा कुछ दिनों में विदेश जाने वाला था। सोमवार की दोपहर 2 बजे दलजीत सिंह अपनी दुकान पर मौजूद था। मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरे दुकान के बाहर आए। एक लुटेरे ने दुकान के भीतर जाकर लूट की नीयत से पिस्टल निकाला। विरोध करने पर दुकानदार दलजीत सिंह पर पांच राउंड फायर किए। जिनमें से तीन गोलियां छाती के आर-पार हो गईं।
गोलियां लगने से घायल दिलजीत को तुरंत इलाज लिए गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तरनतारन में दाखिल करवाया गया, लेकिन छाती से रक्त अधिक बह जाने के कारण डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। मोटरसाइकिल सवार लुटेरे दुकान के गल्ले से 400 रुपये की नकदी ले गए। सूचना मिलते ही थाना सदर के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह मौके पर पहुंचे। घटना स्थल समीप लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली।