{"_id":"692d96ed1f10ab96c80c093f","slug":"the-main-kingpin-selling-narcotic-capsules-was-arrested-from-bijnor-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-120159-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: नशीले कैप्सूल बेचने वाला मुख्य सरगना बिजनौर से दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: नशीले कैप्सूल बेचने वाला मुख्य सरगना बिजनौर से दबोचा
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Mon, 01 Dec 2025 06:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में नशीले कैप्सूल बेचने के मामले में फरार चल रहे मुख्य सरगना को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया गया है।
कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि विगत 28 नवंबर को कोतवाली पुलिस, सीआईयू, एएनटीएफ व औषधि विभाग के ड्रग्स इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने लकड़ीपड़ाव स्थित एक क्लीनिक में छापे की कार्रवाई की थी। इस दौरान क्लीनिक से कुल 6,288 नशीले कैप्सूल बरामद हुए थे। पुलिस ने मौके से क्लीनिक में कार्यरत कर्मी अरुण कंडवाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मुख्य आरोपी मेडिकल संचालक निवासी मोहल्ला हरिजन बस्ती, थाना बढ़ापुर, जिला बिजनौर एवं हाल निवासी स्टेडियम कॉलोनी, लकडीपड़ाव डॉ. सूरज कुमार फरार चल रहा था। एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस को पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए थे। कोतवाल ने बताया कि उनके नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रविवार को यूपी के जिला बिजनौर के अंतर्गत हल्दौर से मुख्य आरोपी डॉ. सूरज कुमार को उसकी कार सहित गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि विगत 28 नवंबर को कोतवाली पुलिस, सीआईयू, एएनटीएफ व औषधि विभाग के ड्रग्स इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने लकड़ीपड़ाव स्थित एक क्लीनिक में छापे की कार्रवाई की थी। इस दौरान क्लीनिक से कुल 6,288 नशीले कैप्सूल बरामद हुए थे। पुलिस ने मौके से क्लीनिक में कार्यरत कर्मी अरुण कंडवाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य आरोपी मेडिकल संचालक निवासी मोहल्ला हरिजन बस्ती, थाना बढ़ापुर, जिला बिजनौर एवं हाल निवासी स्टेडियम कॉलोनी, लकडीपड़ाव डॉ. सूरज कुमार फरार चल रहा था। एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस को पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए थे। कोतवाल ने बताया कि उनके नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रविवार को यूपी के जिला बिजनौर के अंतर्गत हल्दौर से मुख्य आरोपी डॉ. सूरज कुमार को उसकी कार सहित गिरफ्तार कर लिया है।