{"_id":"692d96b4fd8bf3886f0ae8d2","slug":"leopard-kills-cow-in-village-ghandiyal-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-120162-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: गांव घंडियाल में गुलदार ने गाय को मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: गांव घंडियाल में गुलदार ने गाय को मार डाला
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Mon, 01 Dec 2025 06:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सतपुली। पोखड़ा ब्लॉक के गुलदार प्रभावित गांव घंडियाल में एक गाय को गुलदार ने मार डाला। गाय को मारने के बाद गुलदार दोबारा घटनास्थल के पास पहुंचा। एक ग्रामीण ने गुलदार का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
ग्राम पंचायत बगड़ीगाड की प्रधान झलकारी देवी के अनुसार घंडियाल गांव निवासी पशुपालक वीरेंद्र कुमार की गाय रविवार को जंगल में घास चरने गई थी। इस दौरान गुलदार ने गाय को मार डाला। घटना के बाद शाम गुलदार फिर घटनास्थल पर आया। पोखड़ा रेंजर नक्षत्र शाह के अनुसार वीडियो में गुलदार आबादी क्षेत्र से काफी दूर नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी क्षेत्र में कहीं भी गुलदार नजर नहीं आया है और न ही गुलदार पिंजरों के पास फटका।
रेंजर ने बताया कि गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट, शूटर और 20 वनकर्मियों की टीम भी मौके पर तैनात है। गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने पहुंचे डॉ. सत्या के नेतृत्व में टीम भी गुलदार के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है।
Trending Videos
ग्राम पंचायत बगड़ीगाड की प्रधान झलकारी देवी के अनुसार घंडियाल गांव निवासी पशुपालक वीरेंद्र कुमार की गाय रविवार को जंगल में घास चरने गई थी। इस दौरान गुलदार ने गाय को मार डाला। घटना के बाद शाम गुलदार फिर घटनास्थल पर आया। पोखड़ा रेंजर नक्षत्र शाह के अनुसार वीडियो में गुलदार आबादी क्षेत्र से काफी दूर नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी क्षेत्र में कहीं भी गुलदार नजर नहीं आया है और न ही गुलदार पिंजरों के पास फटका।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेंजर ने बताया कि गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट, शूटर और 20 वनकर्मियों की टीम भी मौके पर तैनात है। गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने पहुंचे डॉ. सत्या के नेतृत्व में टीम भी गुलदार के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है।