{"_id":"692d9618d60155d2dc081b6b","slug":"the-15th-chapter-of-the-gita-was-recited-on-the-occasion-of-gita-jayanti-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-120164-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: गीता जयंती पर किया गीता के 15वें अध्याय का पाठ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: गीता जयंती पर किया गीता के 15वें अध्याय का पाठ
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Mon, 01 Dec 2025 06:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटद्वार। संस्कृत भारती कोटद्वार और मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में गीता जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत में परमार्थ वैदिक गुरुकुल कण्वाश्रम के प्रधानाचार्य मनमोहन नौटियाल एवं शिष्यों ने सामूहिक रूप से गीता के 15वें अध्याय का पाठ किया। वहीं, संस्कृत भारती कोटद्वार व मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की ओर से संचालित की गई ऑनलाइन भगवत गीता अध्याय 15 की उच्चारण एवं व्याख्या कक्षा का पारायण भी कार्यक्रम में हुआ। राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के संस्कृत शिक्षक डॉ. कुलदीप मैंदोला ने भगवद् गीता का महात्म्य बताया।
कार्यक्रम में मालिनी वैली कॉलेज के चेयरमैन योगम्बर सिंह, ऊषा रावत, निदेशक श्वेता रावत, प्रभारी प्राचार्या डॉ. प्रभा जोशी, प्रकाश चंद्र, डॉ. रूनुमी शर्मा, नूतन कुकरेती, मानसी आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत में परमार्थ वैदिक गुरुकुल कण्वाश्रम के प्रधानाचार्य मनमोहन नौटियाल एवं शिष्यों ने सामूहिक रूप से गीता के 15वें अध्याय का पाठ किया। वहीं, संस्कृत भारती कोटद्वार व मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की ओर से संचालित की गई ऑनलाइन भगवत गीता अध्याय 15 की उच्चारण एवं व्याख्या कक्षा का पारायण भी कार्यक्रम में हुआ। राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के संस्कृत शिक्षक डॉ. कुलदीप मैंदोला ने भगवद् गीता का महात्म्य बताया।
कार्यक्रम में मालिनी वैली कॉलेज के चेयरमैन योगम्बर सिंह, ऊषा रावत, निदेशक श्वेता रावत, प्रभारी प्राचार्या डॉ. प्रभा जोशी, प्रकाश चंद्र, डॉ. रूनुमी शर्मा, नूतन कुकरेती, मानसी आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन