{"_id":"68b934d2153eee9b920a4f88","slug":"drones-help-in-sending-relief-material-to-flood-victims-in-punjab-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भेजने के लिए ड्रोन की मदद, जहां सड़क संपर्क टूटा वहां भी पहुंच रहा सामान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भेजने के लिए ड्रोन की मदद, जहां सड़क संपर्क टूटा वहां भी पहुंच रहा सामान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 04 Sep 2025 12:12 PM IST
विज्ञापन
सार
अमृतसर, अजनाला, फाजिल्का, गुरदासपुर और पठानकोट जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों में पुलिस और प्रशासन ड्रोन के जरिए मदद पहुंचा रही है।

पंजाब सरकार ड्रोेन से पहुंचा रही राहत सामग्री
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में बाढ़ से जूझ रहे लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए मान सरकार ने अब ड्रोन का सहारा लिया है। जिन गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है, वहां ड्रोन के जरिए सूखा राशन, दवाइयां, पीने का पानी, बच्चों के लिए दूध और जरूरी सामान छतों तक पहुंचाया जा रहा है। अमृतसर, गुरदासपुर, अजनाला, फाजिल्का और पठानकोट जैसे इलाकों में ड्रोन राहत सेवा लगातार सक्रिय है।
यह तकनीक आधारित राहत अभियान कई दिनों से फंसे लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन गया है। अमृतसर, अजनाला, फाजिल्का, गुरदासपुर और पठानकोट जैसे डूबे हुए इलाकों में पुलिस और प्रशासन ने मिलकर ड्रोन के जरिए मदद पहुंचाने का काम किया है। इन ड्रोन के ज़रिए उन गांवों में भी सामान पहुंचाया गया, जहां नावें भी नहीं जा सकती थीं।
लोगों तक छतों के रास्ते राशन, पीने का पानी, ज़रूरी दवाइयां, बच्चों का दूध, बुजुर्गों की दवाएं, महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड और टॉर्च जैसे सामान पहुंचाए गए। कई ड्रोन 10 से 15 किलोमीटर तक उड़कर उन जगहों पर गए, जहां लोग दो-तीन दिन से फंसे हुए थे। ये ड्रोन टीमें पूरी तरह नि:शुल्क सेवा दे रही हैं, जो सरकार की कार्यकुशलता और समाज के सहयोग की मिसाल है।
इन राहत कार्यों में पुलिसकर्मी, अफसर, मेडिकल टीमें, एनडीआरएफ, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग दिन-रात जुटे हैं। फाजिल्का में पुलिसकर्मी खुद कंधे पर बोरे लादकर राशन पहुंचा रहे हैं। गुरदासपुर और पठानकोट में अधिकारी पानी में उतरकर मेडिकल कैंप चला रहे हैं। अजनाला में प्रशासन ट्रैक्टर और नावों से राहत सामग्री बंटवा रहा है। मुख्यमंत्री खुद स्थिति पर नजर रखे हैं।

Trending Videos
यह तकनीक आधारित राहत अभियान कई दिनों से फंसे लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन गया है। अमृतसर, अजनाला, फाजिल्का, गुरदासपुर और पठानकोट जैसे डूबे हुए इलाकों में पुलिस और प्रशासन ने मिलकर ड्रोन के जरिए मदद पहुंचाने का काम किया है। इन ड्रोन के ज़रिए उन गांवों में भी सामान पहुंचाया गया, जहां नावें भी नहीं जा सकती थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों तक छतों के रास्ते राशन, पीने का पानी, ज़रूरी दवाइयां, बच्चों का दूध, बुजुर्गों की दवाएं, महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड और टॉर्च जैसे सामान पहुंचाए गए। कई ड्रोन 10 से 15 किलोमीटर तक उड़कर उन जगहों पर गए, जहां लोग दो-तीन दिन से फंसे हुए थे। ये ड्रोन टीमें पूरी तरह नि:शुल्क सेवा दे रही हैं, जो सरकार की कार्यकुशलता और समाज के सहयोग की मिसाल है।
इन राहत कार्यों में पुलिसकर्मी, अफसर, मेडिकल टीमें, एनडीआरएफ, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग दिन-रात जुटे हैं। फाजिल्का में पुलिसकर्मी खुद कंधे पर बोरे लादकर राशन पहुंचा रहे हैं। गुरदासपुर और पठानकोट में अधिकारी पानी में उतरकर मेडिकल कैंप चला रहे हैं। अजनाला में प्रशासन ट्रैक्टर और नावों से राहत सामग्री बंटवा रहा है। मुख्यमंत्री खुद स्थिति पर नजर रखे हैं।