{"_id":"686a3a155149cb8af70551a3","slug":"ferozepur-police-in-punjab-arrested-six-people-with-2-5-kg-heroin-3-pistols-and-17-cartridges-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Crime: फिरोजपुर पुलिस ने ढाई किलो हेरोइन की बरामद, तीन पिस्तौलें व 17 कारतूस संग छह गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Crime: फिरोजपुर पुलिस ने ढाई किलो हेरोइन की बरामद, तीन पिस्तौलें व 17 कारतूस संग छह गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर (पंजाब)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sun, 06 Jul 2025 02:25 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर मालीवाड़ा के पास एक कार को रोक कर दो आरोपियों को काबू किया। जबकि एक आरोपी भाग गया। तलाशी लेने पर 32 बोर दो पिस्तौलें व 17 कारतूस बरामद किए हैं।

पंजाब पुलिस
- फोटो : संवाद
विस्तार
फिरोजपुर पुलिस ने छह शातिरों को काबू किया है, पकड़े गए आरोपियों से ढ़ाई किलो हेरोइन, तीन पिस्तौल, 17 कारतूस व कार बरामद हुई है। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएससी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपी बलविंदर सिंह व चरणजीत कौर वासी निहाले वाला से एक किलो 815 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जबकि आरोपी हरजिंदर सिंह से 280 ग्राम हेरोइन पकड़ी है। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए 475 ग्राम हेरोइन व तीस ग्राम अफीम आई है, जो बीएसएफ ने बरामद की है।
विज्ञापन

Trending Videos
इसके अलावा काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट फिरोजपुर की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अरमान गिल वासी चर्च रोड अवैध असलहा की खरीद-फरोख्त करता है। इस समय श्मशानघाट कैंट रोड पर खड़ा ग्राहक का इंतजार कर रहा है। उक्त टीम ने बताई हुई जगह पर दबिश देकर आरोपी को काबू कर उसके पास से 30 बोर की एक पिस्तौल बरामद की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना सदर जीरा पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर मालीवाड़ा के पास एक कार को रोक कर दो आरोपियों को काबू किया। जबकि एक आरोपी भाग गया। तलाशी लेने पर 32 बोर दो पिस्तौलें व 17 कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जश्नप्रीत वासी झतरा व देव वासी कोट इशेखां रोड जीरा के तौर पर हुई है। फरार आरोपी की पहचान गुरप्रताप सिंह वासी शाहवाला रोड धक्का बस्ती जीरा के तौर पर हुई है। थाना सदर जीरा पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।