मालवा के लोगों को फायदा: बरनाला स्टेशन पर रुकेगी फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत, लोग कर रहे थे ठहराव की मांग
पंजाब के मालवा क्षेत्र के लोगों की मांग को रेलवे ने पूरा कर दिया है। अब बरनाला स्टेशन पर फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत का ठहराव होगा। मालवा के लोग लंबे समय से यह मांग कर रहे थे।
विस्तार
फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन अब बरनाला स्टेशन पर भी रुकेगी। रेल मंत्रालय ने इस संदर्भ में प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने इसके लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर उनका धन्यवाद किया है। बिट्टू ने बताया कि मालवा क्षेत्र के लोग काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे। क्षेत्र के सांसद मीत हेयर व राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गुप्ता ने भी उनसे मिलकर बरनाला में वंदे भारत का ठहराव करवाए जाने की मांग रखी थी। इसके बाद इस मांग से संबंधित प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा गया, जिस पर अब मुहर लग गई है।
बिट्टू ने बताया कि बरनाला एक औद्योगिक शहर है और इस क्षेत्र के कारोबारियों का अपने कामों के चलते दिल्ली आना-जाना रहता है। वंदे भारत के ठहराव से अब आवाजाही में उनका काफी समय बच जाएगा। इसके अलावा मालवा क्षेत्र के मलेरकोटला, संगरूर व मानसा के लोगों को भी इस ट्रेन का लाभ मिलेगा जबकि, रेलवे की आय भी बढ़ेगी। क्योंकि इस क्षेत्र के लोगों की दिल्ली में काफी आवाजाही रहती है।
बिट्टू ने कहा कि इसके अलावा भी पंजाब से संबंधित अन्य रेल परियोजनाओं व मांगों के संदर्भ में केंद्र सरकार सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है। उन्होंने ने इस ठहराव के लिए पंजाबियों की ओर से पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया।
अमृतसर-बटाला-कादियां मार्ग पर मेला स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू
रेल डिवीजन फिरोजपुर ने यात्रियों की सुविधा के लिए अमृतसर, बटाला और कादियां रेलवे स्टेशनों से मेला स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है। डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन सेवा 22 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रतिदिन संचालित होगी। मेला स्पेशल ट्रेन अमृतसर से सुबह 9:35 बजे प्रस्थान कर कादियां 11:15 बजे पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह सुबह 11:25 बजे कादियां से रवाना होकर दोपहर 12:55 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह ट्रेन वेरका, कत्थूनंगल, जयन्तीपुरा और बटाला रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी, जिससे यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सके।