{"_id":"68b2a2844c797f8a210b1e59","slug":"flood-in-punjab-government-appointed-tehsildar-and-naib-tehsildar-in-eight-districts-special-girdawari-2025-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में बाढ़: सरकार ने आठ जिलों में नियुक्त किए तहसीलदार और नायब तहसीलदार, विशेष गिरदावरी का फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में बाढ़: सरकार ने आठ जिलों में नियुक्त किए तहसीलदार और नायब तहसीलदार, विशेष गिरदावरी का फैसला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 30 Aug 2025 12:34 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित एरिया में फसलों की बर्बादी के लिए विशेष गिरदावरी करवाने का भी फैसला किया है। तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की नियुक्ति से उसमें भी मदद मिलेगी।

सीएम भगवंत मान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों की निगरानी के लिए पंजाब सरकार ने आठ जिलों में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की नियुक्ति करने का फैसला लिया है।
पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित एरिया में फसलों की बर्बादी के लिए विशेष गिरदावरी करवाने का भी फैसला किया है। इन अधिकारियों नियुक्ति से उसमें भी मदद मिलेगी।
वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न जिलों में तैनात किया है। ये अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का आकलन करेंगे और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करेंगे।
तहसीलदार बलविंदर सिंह की दीनानगर (गुरदासपुर) नियुक्ति की गई है। इसी तरह परमिंदर सिंह को सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला), तहसीलदार संजीव को रणजत सिंह बांध पठानकोट, अपृतपाल कौर को पट्टी (तरणतारण), सीमा शर्मा को खडूर साहिब (तारनतारन), हमीर सिंह को अमृतसर, संदीप कुमार को समराला (लुधियाना) और नायब तहसीलदार जसकरण बराड़ को सब तहसील बमिआल (पठानकोट) में तैनात किया गया है। इसी तरह नायब तहसीलदार विवेक निर्मोही डीसी पठानकोट को रिपोर्ट करेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व अनुराग वर्मा की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

Trending Videos
पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित एरिया में फसलों की बर्बादी के लिए विशेष गिरदावरी करवाने का भी फैसला किया है। इन अधिकारियों नियुक्ति से उसमें भी मदद मिलेगी।
वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न जिलों में तैनात किया है। ये अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का आकलन करेंगे और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहसीलदार बलविंदर सिंह की दीनानगर (गुरदासपुर) नियुक्ति की गई है। इसी तरह परमिंदर सिंह को सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला), तहसीलदार संजीव को रणजत सिंह बांध पठानकोट, अपृतपाल कौर को पट्टी (तरणतारण), सीमा शर्मा को खडूर साहिब (तारनतारन), हमीर सिंह को अमृतसर, संदीप कुमार को समराला (लुधियाना) और नायब तहसीलदार जसकरण बराड़ को सब तहसील बमिआल (पठानकोट) में तैनात किया गया है। इसी तरह नायब तहसीलदार विवेक निर्मोही डीसी पठानकोट को रिपोर्ट करेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व अनुराग वर्मा की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।