{"_id":"68b3f307a201986b4f03fece","slug":"fourth-season-of-kheda-watan-punjab-diyan-postponed-due-to-flood-situation-in-punjab-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"खेडां पंजाब दियां: सरकार ने स्थगित किया खेड़ां पंजाब दियां का चौथा सीजन, बाढ़ के हालातों को देखते हुए फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खेडां पंजाब दियां: सरकार ने स्थगित किया खेड़ां पंजाब दियां का चौथा सीजन, बाढ़ के हालातों को देखते हुए फैसला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 31 Aug 2025 12:30 PM IST
विज्ञापन
सार
इन दिनों पंजाब बाढ़ जैसे हालातों से गुजर रहा है। इसके चलते खेडां वतन पंजाब दियां के चौथे सीजन को स्थगित कर दिया गया है। आप सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है।

खेडां वतन पंजाब दियां की टी-शर्ट व लोगो लांच करते सीएम मान।
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
खेडां वतन पंजाब दियां का चौथा सीजन चार सिंतबर से शुरू हो रहा था, लेकिन इससे पहले ही पंजाब सरकार की तरफ से खेडां वतन पंजाब दियां के चौथे सीजन को स्थगित कर दिया गया है। पंजाब में बाढ़ की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है।

Trending Videos
बता दें कि 4 से 13 सितंबर तक खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी थी। इसमें एथलेटिक्स, लंबी कूद, शॉटपुट, कबड्डी (राष्ट्रीय शैली) और (सर्कल शैली), खो-खो, वॉलीबॉल स्मैशिंग और वॉलीबॉल शूटिंग सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेडां पंजाब दियां एक प्रमुख राज्यव्यापी खेल महोत्सव है जिसका उद्देश्य खेलों में व्यापक भागीदारी को बढ़ावा देना, शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करना और सभी उम्र के निवासियों के बीच निष्पक्ष खेल को बढ़ावा देना है। पंजाब सरकार द्वारा आयोजित यह वार्षिक आयोजन, पैरा-स्पोर्ट्स को शामिल करते हुए और डोपिंग-रोधी उपायों पर जोर देते हुए, एक स्वस्थ और नशा-मुक्त पंजाब बनाने के अपने मिशन को जारी रखता है।