{"_id":"68bd3c0864a36b6b0d027a22","slug":"free-treatment-to-flood-affected-child-suffering-from-kidney-disease-in-amritsar-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"आठ साल के मासूम का फ्री इलाज: किडनी की बीमारी से जूझ रहा अविजोत, अमृतसर में बाढ़ ग्रस्त गांव से किया रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आठ साल के मासूम का फ्री इलाज: किडनी की बीमारी से जूझ रहा अविजोत, अमृतसर में बाढ़ ग्रस्त गांव से किया रेस्क्यू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 07 Sep 2025 01:32 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के अमृतसर में बाढ़ ग्रस्त गांव में किडनी की बीमारी से जूझ रहा आठ साल का मासूम का इलाज मुफ्त होगा। बच्चे को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया है।

आठ साल के अविजोत को किया गया रेस्क्यू।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बाढ़ जैसी त्रासदी से गुजर रहे पंजाब के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब के अमृतसर के गांव तलवंडी राय दादू की बाढ़ के बीच फंसा आठ साल के मासूम, जो किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। मासूम के लिए लिए पंजाब सरकार मददगार बनी है। बाढ़ की वजह से काफी समय से मासूम अविजोत को इलाज नहीं मिल पा रहा था। बाढ़ की वजह से बच्चा घर पर ही था और अब उसे रेस्क्यू कर इलाज के लिए अमृतसर के बाबे नानकी मंदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर लाया गया है।

Trending Videos
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बच्चे के मुफ्त इलाज के आदेश दिए हैं। ऐसे में अब अविजोत का इलाज पूरी तरह से फ्री में होगा। डॉक्टर सिमरनजीत कौर ने बताया कि बच्चा तीन साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहा है। बच्चे के परिवार वाले उसका इलाज चंडीगढ़ पीजीआई के करवा रहे हैं। इन दिनों पंजाब समेत अमृतसर में बाढ़ जैसे हालात हैं। इस वजह से बच्चा अविजोत बाढ़ ग्रस्त इलाके में होने की वजह से उसे इलाज नहीं मिल पा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाढ़ में फंसे अविजोत के इलाज के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाई गई। वीडियो वायरल हुआ और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तक पहुंच गया। इसके बाद सीएम मान ने तुरंत इस मामले पर सक्रियता दिखाते हुए कहा कि बच्चे का बेहतर और पूरी तरह मुफ्त इलाज सरकार की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को तुरंत बच्चे के इलाज के आदेश दिए हैं।
बच्चे के इलाज के लिए एम्स की स्पेशल डॉक्टर टीम को लगाया गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अविजोत की जांच शुरू कर दी है और लगातार उसकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अविजोत के सारे टेस्ट दोबारा से करवाए गए हैं। उसका इलाज नए सिरे से शुरू किया है। सीएम के आदेशों के अनुसार बच्चे का इलाज भी मुफ्त में शुरू किया गया है।
परिवार ने सीएम मान को कहा धन्यवाद
मासूम अविजोत के पिता जसबीर सिंह ने कहा कि हम मुख्यमंत्री भगवंत मान का दिल से धन्यवाद करते हैं। उन्होंने हमारे बच्चे के दर्द को समझा और उसे बचाने के लिए तुरंत पहल की। अमृतसर के सिविल सर्जन ने कहा कि अविजोत के इलाज का पूरा जिम्मा अब हमारा है उसे बेहतर और मुफ्त इलाज दिया जाएगा।