{"_id":"686cb22676ff4da9470b1142","slug":"funeral-of-textile-merchant-sanjay-verma-abohar-sunil-jakhar-raja-warring-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Abohar: कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा के अंतिम संस्कार में उमड़े हजारों लोग, सुनील जाखड़-राजा वडिंग भी हुए शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Abohar: कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा के अंतिम संस्कार में उमड़े हजारों लोग, सुनील जाखड़-राजा वडिंग भी हुए शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:40 PM IST
विज्ञापन
सार
अबोहर के भगत सिंह चौक पर स्थित न्यू वियर वैल शोरूम के संचालक संजय वर्मा की सोमवार सुबह शोरूम के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

अबोहर में संजय वर्मा के अंतिम संस्कार में पहुंचे राजा वड़िंग
- फोटो : संवाद
विस्तार
अबोहर के प्रख्यात कपड़ा व्यापारी जगत वर्मा के छोटे भाई संजय वर्मा का अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह मुख्य शिवपुरी में किया गया। सोमवार को वर्मा की बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। उनके अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और संजय वर्मा को अंतिम विदाई दी।
कांग्रेस के प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग और भाजपा नेता सुनील जाखड़ भी वर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे। भाई के अंतिम संस्कार में जगत वर्मा बार बार बिलखते हुए न्याय की मांग कर रहे थे और कह रहे थे कि हमारा क्या कसूर था।
थाना एक की पुलिस ने संजय वर्मा की हत्या के मामले में उनके पुत्र हिमांशु वर्मा के बयान पर अबोहर के अजीमगढ़ वासी शक्ति कुमार पुत्र हंसराज व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
कांग्रेस के प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग और भाजपा नेता सुनील जाखड़ भी वर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे। भाई के अंतिम संस्कार में जगत वर्मा बार बार बिलखते हुए न्याय की मांग कर रहे थे और कह रहे थे कि हमारा क्या कसूर था।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना एक की पुलिस ने संजय वर्मा की हत्या के मामले में उनके पुत्र हिमांशु वर्मा के बयान पर अबोहर के अजीमगढ़ वासी शक्ति कुमार पुत्र हंसराज व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जगत वर्मा का दर्द छलका
शोक जताने पहुंचे राजा वड़िंग से फरियाद करते हुए जगत वर्मा ने कहा कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछो कि यह हिंदुस्तान कैसा है, जहां सैकड़ों लोगों को रोजगार देने वालों को बदमाश गोलियां मार कर चले जाते हैं। जेलों में बदमाशों की खातिरदारी होती है। जनता सरकार से सुरक्षा व न्याय ही तो मांगती है। मैं किसी पार्टी का नहीं हूं। सरकार को करोड़ों का टैक्स देता हूं, पांच सात सौ लोगों को रोजगार दिया है। हमारे साथ ही ऐसा क्यों हुआ है। मेरी बात सरकार तक पहुंचाओ।पंजाब सरकार के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन
कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या के रोष स्वरूप घटना स्थल भगत सिंह चौक पर सुनील जाखड़ के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
पंजाब सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताते हुए जाखड़ ने कहा कि पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। यहां भगवंत मान की नहीं केजरीवाल की सरकार चल रही है।