सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   high power discrete semiconductors will be made in Punjab

Punjab: अब पंजाब में बनेंगे हाई पावर डिस्क्रीट सेमीकंडक्टर, केंद्र ने दी चार परियोजनाओं को मंजूरी

मोहित धुपड़, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 13 Aug 2025 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब में सरकार सेमीकंडक्टर इको सिस्टम विकसित करना चाहती है। इसके लिए सरकार की मोहाली में सेमीकंडक्टर पार्क बनाने की भी परियोजना है। केंद्र की मदद से पंजाब सरकार के प्रयासों को गति मिलेगी।

high power discrete semiconductors will be made in Punjab
semiconductor - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अब पंजाब में जल्द हाई पावर डिस्क्रीट सेमीकंडक्टरों की मैन्युफैक्चरिंग शुरू होगी। मोहाली स्थित कॉन्टिनेंटल डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीडीआईएल) में डिस्क्रीट सेमीकंडक्टर विनिर्माण सुविधा का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार आर्थिक सहयोग करेगा।

loader
Trending Videos


केंद्र सरकार ने मंगलवार को भारत सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) के अंतर्गत चार सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को मंजूरी दी। इनमें से एक परियोजना पंजाब के मोहाली स्थित सीडीआईएल के लिए भी है। इस प्रस्तावित परियोजना के तहत यहां अब सिलिकॉन और सिलिकॉन कार्बाइड दोनों में हाई पावर डिस्क्रीट सेमीकंडक्टर उपकरण जैसे एमओएसएफईटी, आईजीबीटी, शॉट्की बाईपास डायोड और ट्रांजिस्टर का निर्माण किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


मैन्युफैक्चरिंग की वार्षिक क्षमता 15 करोड़ से अधिक इकाइयां होंगी। इन प्रस्तावित इकाइयों द्वारा निर्मित उपकरणों का उपयोग ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स, जैसे इलेक्ट्रिक वाहन और उनके चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल एनर्जी सिस्टम, विद्युत रूपांतरण एप्लीकेशन्स, औद्योगिक एप्लीकेशंस और संचार इंफ्रास्ट्रक्चर में किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री के जानकार चरणजीत सिंह बताते हैं कि दरअसल, डिस्क्रीट सेमीकंडक्टर की एक ऐसी विस्तृत शृंखला है, जो विश्वसनीयता और दक्षता की मांग करने वाले उद्योगों की जरूरतों को पूरा करता है। उद्योग जगत में इसकी खासी मांग है।

उनके अनुसार सेमीकंडक्टर चिप बनाने के लिए सिलिकॉन और जर्मेनियम जैसे कच्चे माल की जरूरत होती है मगर देश में इसकी कम उपलब्धता की वजह से यह इंडस्ट्री चीन पर आश्रित हो गई। यही वजह है कि देश में सेमीकंडक्टर उद्योग को अपेक्षाकृत विस्तार नहीं मिल सका। सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अनिवार्य हिस्सा होते हैं। स्थानीय मार्केट में इसकी बहुत डिमांड है। केंद्र सरकार के इस फैसले से इस इंडस्ट्री को खासी मजबूती मिलने की उम्मीद बंधी है।

सेमीकंडक्टर ईको-सिस्टम विकसित करना चाहती है सरकार

पंजाब में सरकार सेमीकंडक्टर इको सिस्टम विकसित करना चाहती है। इसके लिए सरकार की मोहाली में सेमीकंडक्टर पार्क बनाने की भी परियोजना है। केंद्र की मदद से पंजाब सरकार के प्रयासों को गति मिलेगी। पिछले दिनों पंजाब के सीएम ने पंजाब के सेमीकंडक्टर उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी की थी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान का मानना है कि सेमीकंडक्टर उद्योग अर्थव्यवस्था में भी विकास दर के साथ अहम योगदान दे रहा है। सेमीकंडक्टर उद्योग इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव, औद्योगिक ऑटोमेशन, दूरसंचार, एयरोस्पेस एवं रक्षा, ऊर्जा एवं बिजली, चिकित्सा उपकरणों, डाटा सेंटर व क्लाउड कंप्यूटिंग, स्मार्ट डिवाइसेज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कई अन्य क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed