{"_id":"68825e684e779e40a30b7a18","slug":"honorarium-of-intern-doctors-junior-and-senior-residents-increased-in-punjab-2025-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: आप सरकार ने बढ़ाए इंटर्न डॉक्टरों के मान-भत्ते, जूनियर और सीनियर रेजिडेंट्स की सैलरी भी बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: आप सरकार ने बढ़ाए इंटर्न डॉक्टरों के मान-भत्ते, जूनियर और सीनियर रेजिडेंट्स की सैलरी भी बढ़ी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 24 Jul 2025 09:55 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने इंटर्न डॉक्टरों के मान-भत्ते बढ़ाने का एलान किया है। इसके अलावा जूनियर और सीनियर रेजिडेंट्स चिकित्सकों के वेतन में भी बढ़ोतरी की है।

डॉक्टर्स
- फोटो : Freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब सरकार ने सरकारी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में इंटर्न, जूनियर व सीनियर रेजिडेंटों के मानभत्तों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया है। कॉलेजों में 907 इंटर्न, 1408 जूनियर व 754 सीनियर रेजिडेंट्स को इसका लाभ मिलेगा। इंटर्न के लिए अब मानभत्तों की नई दर 22,000 रुपये, जूनियर रेजिडेंट के लिए 76,000 से 78, 000 रुपये व सीनियर रेजिडेंट के लिए 92,000 से 94,000 रुपये रहेगी।

Trending Videos
वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि उन्होंने कहा कि इंटर्न के लिए मानभत्ता 15 हजार से बढ़ाकर 22 हजार रुपये प्रति महीना कर दिया गया है। जूनियर रेजिडेंटों के लिए नए मानभत्ता ढांचे में मौजूदा 67,968 रुपये प्रति महीना से बढ़कर पहले साल में 76,000 रुपये, दूसरे साल में 77,000 रुपये और तीसरे साल में 78,000 रुपये हो जाएंगे। इसी तरह, सीनियर रेजिडेंटों को उनके मौजूदा 81,562 रुपये प्रति महीना से बढ़ा कर पहले साल में 92,000 रुपये, दूसरे साल में 93,000 रुपये और तीसरे साल में 94,000 रुपए मिलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि इन मानभत्तों पर सालाना व्यय, जो वर्तमान में 204.96 करोड़ रुपये है, बढ़ोतरी के बाद 238.18 करोड़ रुपये हो जाएगा। वित्तमंत्री ने भरोसा दिया कि पंजाब में स्वास्थ्य देखभाल ढांचे और सेवाओं के निरंतर विकास और सुधार के लिए फंडों की कोई कमी नहीं होगी।