{"_id":"687c70c7899a26b4820bd527","slug":"kharar-mla-anmol-gagan-mann-resigns-former-sad-leader-ranjit-singh-gill-entry-in-aap-2025-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Politics: अनमोल गगन मान के इस्तीफे से बढ़ी सियासी हलचल... क्या गिल की एंट्री बड़ा कारण?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Politics: अनमोल गगन मान के इस्तीफे से बढ़ी सियासी हलचल... क्या गिल की एंट्री बड़ा कारण?
विशाल पाठक, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 20 Jul 2025 10:00 AM IST
विज्ञापन
सार
खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। मान ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है।

अनमोल गगन मान।
- फोटो : संवाद (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
दिल भारी है... इन शब्दों के साथ खरड़ से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने सियासत छोड़ने का फैसला कर सियासी हलचल बढ़ा दी। पूर्व मंत्री के इस्तीफे ने पार्टी लीडरशीप पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इन सवालों को लेकर अब सियासी बाजार गर्म हो गया है।

Trending Videos
विधायक अनमोल गगन मान के करीबियों के अनुसार सितंबर 2024 में मंत्री पद से हटाए जाने से ही वह नाराज थीं। दूसरी तरफ पूर्व शिअद नेता रणजीत सिंह गिल के बीते दिनों पार्टी से इस्तीफा देना मात्र संयोग नहीं है। गिल के इस्तीफे के बाद विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा नई एंट्री की ओर इशारा करता नजर आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2022 में विधायक अनमोल गगन मान ने पूर्व शिअद नेता रणजीत सिंह गिल को हराया था। गिल रियल एस्टेट कंपनी के एमडी हैं। उन्होंने बीते रोज अपने सोशल मीडिया नए सियासी सफर का भी जिक्र किया था। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों रणजीत सिंह गिल की आप में एंट्री हो सकती है। हो सकता है गिल की एंट्री की भनक को लेकर विधायक अनमोल गगन मान ने अपने पद से इस्तीफा दिया हो।
चार दिन पहले केजरीवाल से की थी मुलाकात
चार दिन पहले 15 जुलाई को खरड़ विधायक अनमोल गगन मान ने आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। सीएम भगवंत सिंह मान ने विधायक के इस्तीफे पर कहा कि वह पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ जल्द ही इसको लेकर बैठक करेंगे। उधर आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की नाराजगी का कोई सवाल नहीं उठता, फिर भी वह विधायक के बुलाकर इस्तीफे के कारण पूछेंगे और कोई बात है तो उसे हल किया जाएगा। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें उनके पोस्ट के जरिये इस्तीफा का पता चला है, वह कार्यालय जाकर इस मामले को देखेंगे।