{"_id":"6936a7cb13ea5dd7ec0cfe48","slug":"melodious-evening-dedicated-to-late-actor-dharmendra-in-barnala-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: बरनाला में धर्मेंद्र को समर्पित सुरीली शाम, महाशक्ति कला मंच में गूंजे अमर गीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: बरनाला में धर्मेंद्र को समर्पित सुरीली शाम, महाशक्ति कला मंच में गूंजे अमर गीत
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 08 Dec 2025 03:56 PM IST
सार
महाशक्ति कला मंच, बरनाला में विख्यात अभिनेता धर्मेंद्र को समर्पित एक सुरीली संध्या का भव्य आयोजन किया गया।
विज्ञापन
प्रस्तुति देते कलाकार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
महाशक्ति कला मंच, बरनाला में विख्यात अभिनेता धर्मेंद्र को समर्पित एक सुरीली संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न केवल पंजाब के विभिन्न शहरों से, बल्कि दूर-दराज से आए गायकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए माहौल को संगीत से सराबोर कर दिया।
Trending Videos
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने धर्मेंद्र के सदाबहार गीतों को अपनी सुरीली आवाज में पेश कर महान अभिनेता को विशेष श्रद्धांजलि दी। एक के बाद एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनिल दत्त शर्मा, विनोद शर्मा, जिमी मित्तल, शमी सिंगला, हरीश गोयल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र के योगदान को याद करना और उनकी कलात्मक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी शामिल हुए और देर रात तक महफिल का आनंद लेते रहे। दर्शकों ने इस संगीतमय शाम को बेहद यादगार बताया और गायकों के प्रदर्शन को सराहा उम्मीद जताई कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।