{"_id":"67fded47a6873e6b36008df8","slug":"ncb-raids-houses-of-akali-dal-leaders-in-khadoor-sahib-2025-04-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khadoor Sahib: अकाली दल के नेताओं के घरों में एनसीबी की दबिश, तीन घंटे की तलाशी में कुछ नहीं लगा हाथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khadoor Sahib: अकाली दल के नेताओं के घरों में एनसीबी की दबिश, तीन घंटे की तलाशी में कुछ नहीं लगा हाथ
संवाद न्यूज एजेंसी, खडूर साहिब (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 15 Apr 2025 10:53 AM IST
विज्ञापन
सार
सुबह 10 बजे सभी अकाली नेताओं के घरों में एनसीबी की टीमें एक ही समय पर पहुंचीं, तीन घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहा। हालांकि कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

एनसीबी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीमों ने सोमवार सुबह विधानसभा से संबंधित अकाली दल के चार नेताओं के घर में दबिश दी। टीमों ने करीब तीन घंटे तक तलाशी अभियान जारी रखा।
खडूर साहिब के स्वर्गीय सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के बेटे और पूर्व विधायक रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा के करीबी गुरसेवक सिंह शेख शिअद के पूर्व जिला अध्यक्ष, गुरनाम सिंह भूरे माझा जोन के महासचिव रह चुके हैं।
पलविंदर सिंह पिंका गांव मानोचाहल और गुरप्रीत सिंह गांव खारा के सरपंच रह चुके हैं। सुबह 10 बजे इन सभी के घरों में एनसीबी की टीमें एक ही समय पर पहुंचीं, तीन घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहा। हालांकि कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
2022 के विस चुनाव में शिअद प्रत्याशी और पूर्व सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा को गुरसेवक सिंह शेख ने अपनी ओर से चुनाव फंड के रूप में 50 लाख का चेक सार्वजनिक तौर पर दिया था, गुरसेवक सिंह शेख ने कहा कि एनसीबी की रेड पूरी तरह से सियासत से प्रेरित है।

Trending Videos
खडूर साहिब के स्वर्गीय सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के बेटे और पूर्व विधायक रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा के करीबी गुरसेवक सिंह शेख शिअद के पूर्व जिला अध्यक्ष, गुरनाम सिंह भूरे माझा जोन के महासचिव रह चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पलविंदर सिंह पिंका गांव मानोचाहल और गुरप्रीत सिंह गांव खारा के सरपंच रह चुके हैं। सुबह 10 बजे इन सभी के घरों में एनसीबी की टीमें एक ही समय पर पहुंचीं, तीन घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहा। हालांकि कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
2022 के विस चुनाव में शिअद प्रत्याशी और पूर्व सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा को गुरसेवक सिंह शेख ने अपनी ओर से चुनाव फंड के रूप में 50 लाख का चेक सार्वजनिक तौर पर दिया था, गुरसेवक सिंह शेख ने कहा कि एनसीबी की रेड पूरी तरह से सियासत से प्रेरित है।