{"_id":"694bdc2226f19201cf0412de","slug":"new-x-ray-machine-has-been-installed-at-civil-hospital-khanna-news-today-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khanna News: मरीजों को बड़ी राहत, सिविल अस्पताल लगी नई एक्स-रे मशीन, मंत्री ने किया उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khanna News: मरीजों को बड़ी राहत, सिविल अस्पताल लगी नई एक्स-रे मशीन, मंत्री ने किया उद्घाटन
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 24 Dec 2025 06:14 PM IST
सार
खन्ना के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए अस्पताल में एक और नई एक्स-रे मशीन स्थापित की गई है।
विज्ञापन
नई एक्स-रे मशीन का उद्घाटन।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
खन्ना के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए अस्पताल में एक और नई एक्स-रे मशीन स्थापित की गई है। करीब 10 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई इस आधुनिक मशीन का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने रेडियोग्राफर नवजोत कौर से रिबन कटवाकर किया।
Trending Videos
गौरतलब है कि खन्ना सिविल अस्पताल में पहले से लगी एक्स-रे मशीन करीब 12 साल पुरानी हो चुकी थी। ज्यादा लोड पड़ने के कारण यह मशीन अक्सर खराब हो जाती थी, जिससे स्टाफ को कई बार हाथ से (मैनुअल) एक्स-रे लेने पड़ते थे। इससे कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता था और मरीजों को भी अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ती थी। इस समस्या को लेकर हॉस्पिटल प्रशासन और इलाके के लोगों की ओर से लंबे समय से नई मशीन की मांग की जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत कर यह मांग पूरी करवाई और खन्ना सिविल हॉस्पिटल के लिए नई एक्स-रे मशीन मंजूर करवाई। उद्घाटन के मौके पर मंत्री सौंद ने कहा कि आप सरकार हेल्थ क्रांति में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि पिछली अकाली और कांग्रेस सरकारों के समय सरकारी अस्पतालों की हालत काफी खराब थी और कई बार खन्ना सिविल हॉस्पिटल में डिस्प्रिन जैसी आम दवा भी उपलब्ध नहीं होती थी।
उन्होंने दावा किया कि आज हॉस्पिटल आधुनिक मशीनरी और दवाओं से पूरी तरह लैस है। साथ ही ओपीडी में मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है, जो सरकार के प्रयासों और लोगों के बढ़ते भरोसे का प्रमाण है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने एसएमओ डॉ. मनिंदर सिंह भसीन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी लीडरशिप में हॉस्पिटल बेहतर तरीके से चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने रेडियोग्राफर नवजोत कौर के काम की विशेष तौर पर तारीफ की और कहा कि मशीन खराब होने के बावजूद उन्होंने मैनुअल एक्स-रे करके मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी। इस अवसर पर डॉ. राघव अग्रवाल भी मौजूद रहे।