{"_id":"6969bc99649671deb70dd66f","slug":"niti-aayog-report-punjab-position-in-boosting-exports-improved-jumping-to-seventh-spot-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"नीति आयोग की रिपोर्ट: निर्यात बढ़ाने में पंजाब की स्थिति में पहले से सुधार, सातवें नंबर पर लगाई छलांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नीति आयोग की रिपोर्ट: निर्यात बढ़ाने में पंजाब की स्थिति में पहले से सुधार, सातवें नंबर पर लगाई छलांग
राजिंद्र शर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 16 Jan 2026 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के अमृतसर से कपड़ा, लुधियाना से साइकिल, ऑटो पार्ट्स और कपड़ा, जालंधर से खेल उपकरण, लाइट इंजीनियरिंग से जुड़ा सामान, मोहाली से दवाएं और पटियाला से इंजीनियरिंग सामान का निर्यात होता है।
नीति आयोग की बैठक
- फोटो : PTI/File
विज्ञापन
विस्तार
दूसरे देशों को निर्यात बढ़ाने व तैयारी में पंजाब की स्थिति में पहले से सुधार हुआ है। सूबा ओवरऑल 58.32 स्कोर के साथ सातवें नंबर पर गया है जबकि वर्ष 2022 की रिपोर्ट में प्रदेश दसवें स्थान पर था। लैंडलॉक्ड पंजाब से एक साल के अंदर 56 हजार करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है।
सबसे अधिक चावल, ट्रैक्टर, सूती धागा व मोटर वाहन के पुर्जे का निर्यात किया जा रहा है। इसके लिए अमेरिका, यूएई, बांग्लादेश, सऊदी अरब व यूके प्रमुख मार्केट हैं। नीति आयोग की तरफ से जारी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। पंजाब के पांच शहर निर्यात का प्रमुख केंद्र हैं जिनमें अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, मोहाली और पटियाला शामिल हैं।
अमृतसर से कपड़ा, लुधियाना से साइकिल, ऑटो पार्ट्स और कपड़ा, जालंधर से खेल उपकरण, लाइट इंजीनियरिंग से जुड़ा सामान, मोहाली से दवाएं और पटियाला से इंजीनियरिंग सामान का निर्यात होता है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका को वर्ष 2024 के दौरान सबसे अधिक पंजाब से 15.52% निर्यात हुआ है जबकि दूसरे नंबर पर यूएई को 7.35% का निर्यात हुआ है।
इसी तरह बांग्लादेश को 5.87%, सऊदी अरब को 5.85% और यूके को 5.63% का निर्यात किया गया है। पंजाब की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है लेकिन औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों का योगदान भी लगातार बढ़ रहा है। पंजाब ने साल में भारत के कुल गेहूं उत्पादन में 46.3% और चावल उत्पादन में 31.2% का योगदान दिया है।
उत्पाद राशि करोड़ों में
चावल 7,005
ट्रैक्टर 2,902
सूती धागा 2,792
मोटर वाहन पुर्जे 2,783
लोहे/स्टील की प्लेटें, रॉड 2,481
एंटीबायोटिक्स 1,773
लोहे/स्टील के स्क्रू, बोल्ट 1,496
मवेशियों का मांस 1,143
लिनन 1,075
ऑर्गेनिक कंपाउंड्स 766
Trending Videos
सबसे अधिक चावल, ट्रैक्टर, सूती धागा व मोटर वाहन के पुर्जे का निर्यात किया जा रहा है। इसके लिए अमेरिका, यूएई, बांग्लादेश, सऊदी अरब व यूके प्रमुख मार्केट हैं। नीति आयोग की तरफ से जारी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। पंजाब के पांच शहर निर्यात का प्रमुख केंद्र हैं जिनमें अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, मोहाली और पटियाला शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृतसर से कपड़ा, लुधियाना से साइकिल, ऑटो पार्ट्स और कपड़ा, जालंधर से खेल उपकरण, लाइट इंजीनियरिंग से जुड़ा सामान, मोहाली से दवाएं और पटियाला से इंजीनियरिंग सामान का निर्यात होता है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका को वर्ष 2024 के दौरान सबसे अधिक पंजाब से 15.52% निर्यात हुआ है जबकि दूसरे नंबर पर यूएई को 7.35% का निर्यात हुआ है।
इसी तरह बांग्लादेश को 5.87%, सऊदी अरब को 5.85% और यूके को 5.63% का निर्यात किया गया है। पंजाब की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है लेकिन औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों का योगदान भी लगातार बढ़ रहा है। पंजाब ने साल में भारत के कुल गेहूं उत्पादन में 46.3% और चावल उत्पादन में 31.2% का योगदान दिया है।
7005 करोड़ के चावल का निर्यात
पंजाब में सबसे अधिक चावल का निर्यात हो रहा है जबकि उसके बाद ट्रैक्टर व बाकी सामान का निर्यात होता है। टॉप 10 में ये उत्पाद शामिल हैं।उत्पाद राशि करोड़ों में
चावल 7,005
ट्रैक्टर 2,902
सूती धागा 2,792
मोटर वाहन पुर्जे 2,783
लोहे/स्टील की प्लेटें, रॉड 2,481
एंटीबायोटिक्स 1,773
लोहे/स्टील के स्क्रू, बोल्ट 1,496
मवेशियों का मांस 1,143
लिनन 1,075
ऑर्गेनिक कंपाउंड्स 766