सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   PM Modi did not visit Punjab on Guru Tegh Bahadur Martyrdom Day Aman Arora said this is an insult to Sikhs

'यह सिखों का अपमान': शहीदी दिवस पर पंजाब नहीं आए मोदी, आप हमलावर, अमन अरोड़ा बोले- जवाब दें पीएम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 26 Nov 2025 12:14 PM IST
सार

पंजाब सरकार की तरफ से आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं आए। इसको लेकर आप ने एतराज जताते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। 

विज्ञापन
PM Modi did not visit Punjab on Guru Tegh Bahadur Martyrdom Day Aman Arora said this is an insult to Sikhs
सरबत दा भला एकत्रता कार्यक्रम में केजरीवाल से बात करते कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा व वित्तमंत्री हरपाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस समारोह पर आनंदपुर साहिब में आयोजित कार्यक्रम को लेकर पंजाब सरकार ने भव्य आयोजन किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न आने पर राजनीति तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं अन्य केंद्रीय मंत्रियों के न आने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इतने ऐतिहासिक अवसर होने के बावजूद पीएम मोदी नहीं पहुंचे। यह सिखों का अपमान है। साथ ही पंजाब के प्रति उनकी नफरत को भी उजागर करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वह शहीदी दिवस के समारोहों में क्यों नहीं पहुंचे। 

Trending Videos


अमन अरोड़ा ने कहा कि 25 अक्तूबर से श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत, शिक्षाओं और संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नगर कीर्तन, लाइट-एंड-साउंड शो, ड्रोन शो सहित कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह पूरी तरह गैर-राजनीतिक कार्यक्रम था, जिसमें सभी समुदायों, सभी विचारों के लोगों को आमंत्रित किया गया। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और सभी राज्यों के मुख्य मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया, लेकिन प्रधानमंत्री इस ऐतिहासिक दिन आनंदपुर साहिब नहीं आए। साथ ही पंजाब भाजपा के नेता भी नहीं पहुंचे, जिन्हें सीएम भगवंत मान ने खुद पत्र लिखकर आमंत्रित किया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान स्थली पर सिर झुकाने नहीं पहुंचे। यह सिख पंथ और पंजाब की भावना की अनदेखी है। गुरु साहिब की शहादत न होती तो आज हिंदुस्तान का स्वरूप वैसा नहीं होता जैसा आज है। इसलिए यह दिन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश की आत्मा से जुड़ा क्षण है।
 
मंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र से आनंदपुर साहिब की दूरी मात्र कुछ मिनट की हवाई उड़ान की है, फिर भी प्रधानमंत्री शहीदी समारोह में शामिल नहीं हुए। किसानों की मुद्दों पर बात करते हुए अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है, लेकिन उनकी अधिकांश मांगें केंद्र से संबंधित हैं। ऐसे में जब केंद्रीय कृषि मंत्री चंडीगढ़ आएं, तो उन्हें किसानों से जमीन पर बैठकर बात करनी चाहिए और सिर्फ औपचारिकताओं व फोटो तक बात सीमित नहीं रहनी चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed