{"_id":"687cbe2bef3f60bf750e1f9c","slug":"punjab-app-president-aman-arora-met-mla-anmol-gagan-mann-on-issue-of-her-resignation-2025-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Anmol Gagan Mann: इस्तीफा वापस लेंगी अनमोल; विधायक से मिले पार्टी अध्यक्ष अमन अरोड़ा, क्या हुई बात?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Anmol Gagan Mann: इस्तीफा वापस लेंगी अनमोल; विधायक से मिले पार्टी अध्यक्ष अमन अरोड़ा, क्या हुई बात?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 20 Jul 2025 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार
आप की विधायक अनमोल गगन मान ने पहले ही सियासत से अलविदा कहने का संकेत दिया था। अनमोल गगन मान ने केजरीवाल से मुलाकात की थी।

विधायक अनमोल गगन मान से मिले अमन अरोड़ा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की खरड़ हल्के से विधायक अनमोल गगन मान ने एक दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे के इस फैसले से पार्टी को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे थे। अनमोल गगन मान ने विधायक पद के साथ राजनीति छोड़ने की भी बात कही है।

Trending Videos
वहीं अब अनमोल गगन मान को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अमन अरोड़ा ने शनिवार को ही कहा था कि अनमोल से इस बारे में बात की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने विधायक अनमोल गगन मान से उनके निवास स्थान जीरकपुर में मुलाकात की है। इस संबंध में अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि मैं अनमोल गगन मान से पारिवारिक माहौल में मिला। पार्टी ने विधायक पद से उनका इस्तीफा नामंज़ूर करने का फैसला किया है। अनमोल गगन मान ने भी इस फैसले को स्वीकार कर लिया है। मैंने उनसे पार्टी और क्षेत्र की प्रगति के लिए मिलकर काम करते रहने का अनुरोध किया।
अनमोल आम आदमी पार्टी के परिवार का हिस्सा थीं, हैं और रहेंगी।
सोशल मीडिया पर लिखा
खरड़ से विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने शनिवार को अचानक पद से इस्तीफा देकर पार्टी को जोरदार झटका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा- ‘दिल भारी है, पर मैं सियासत छड्डन दा फैसला लेया है। मेरा एमएलए दे ओहदे तों स्पीकर साहब नूं दित्ता होया इस्तीफा स्वीकार कीता जावे। मेरी शुभकामनावां पार्टी नाल हण। मैनूं उम्मीद है, पंजाब सरकार लोकां दीयां उम्मीदां ते खरी उतरेगी।’