{"_id":"686b379ae62d02b5250ca75c","slug":"punjab-cabinet-meeting-today-cm-bhagwant-mann-strict-punishment-for-sacrilege-bill-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब कैबिनेट की बैठक: 3600 स्पेशल एजुकेटर्स की भर्ती, बीबीएमबी की सुरक्षा पंजाब पुलिस, इन फैसलों पर लगी मुहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब कैबिनेट की बैठक: 3600 स्पेशल एजुकेटर्स की भर्ती, बीबीएमबी की सुरक्षा पंजाब पुलिस, इन फैसलों पर लगी मुहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 07 Jul 2025 07:42 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब सरकार ने 10 और 11 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र भी बुला लिया है जिसे लेकर रविवार को अधिसूचना जारी कर दी गई।

पंजाब कैबिनेट
- फोटो : अमर उजाला/फाइल
विस्तार
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार शाम को कैबिनेट की बैठक बुलाई। इसमें बेअदबी पर सख्त सजा को लेकर बिल को मंजूरी देने की तैयारी की जाएगी। पंजाब सरकार ने 10 और 11 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र भी बुला लिया है जिसे लेकर रविवार को अधिसूचना जारी कर दी गई।
विशेष जरूरतों वाले बच्चों की पढ़ाई के लिए 3600 स्पेशल एजुकेटर्स की भर्ती की जाएगी। इसमें कॉन्ट्रैक्ट पर पहले से नियुक्त अध्यापकों को भी शामिल करने पर विचार।
कांग्रेस सरकार द्वारा बीबीएमबी की सुरक्षा सीआईएसएफ को देने पर सहमति दी थी उस मंजूरी को मौजूदा कैबिनेट ने वापस ले लिया है। अब बीबीएमबी की सुरक्षा पंजाब पुलिस करेगी। इस मुद्दे पर विशेष प्रस्ताव विधानसभा सत्र में लाया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित बैलगाड़ी की दौड़ को लेकर एक्ट लाया जाएगा। पंजाब में बैलगाड़ी की दौड़ प्रदेश सांस्कृतिक खेलों का हिस्सा है। इसके अलावा पंजाब कैबिनेट ने 2 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को मान्यता देने को मंजूरी दी।
इसी तरह सोमवार को कैबिनेट की बैठक में उद्योगपतियों को राहत देने के लिए भी महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। इससे पहले पिछली बैठक में भी कैबिनेट ने औद्योगिक प्लॉट हस्तांतरण नीति को मंजूरी दी गई थी जिसके तहत औद्योगिक प्लॉटों पर अब होटल, अस्पताल, बैंक्वेट हॉल और हॉस्टल बना सकेंगे।
विज्ञापन

Trending Videos
विशेष जरूरतों वाले बच्चों की पढ़ाई के लिए 3600 स्पेशल एजुकेटर्स की भर्ती की जाएगी। इसमें कॉन्ट्रैक्ट पर पहले से नियुक्त अध्यापकों को भी शामिल करने पर विचार।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस सरकार द्वारा बीबीएमबी की सुरक्षा सीआईएसएफ को देने पर सहमति दी थी उस मंजूरी को मौजूदा कैबिनेट ने वापस ले लिया है। अब बीबीएमबी की सुरक्षा पंजाब पुलिस करेगी। इस मुद्दे पर विशेष प्रस्ताव विधानसभा सत्र में लाया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित बैलगाड़ी की दौड़ को लेकर एक्ट लाया जाएगा। पंजाब में बैलगाड़ी की दौड़ प्रदेश सांस्कृतिक खेलों का हिस्सा है। इसके अलावा पंजाब कैबिनेट ने 2 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को मान्यता देने को मंजूरी दी।
इसी तरह सोमवार को कैबिनेट की बैठक में उद्योगपतियों को राहत देने के लिए भी महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। इससे पहले पिछली बैठक में भी कैबिनेट ने औद्योगिक प्लॉट हस्तांतरण नीति को मंजूरी दी गई थी जिसके तहत औद्योगिक प्लॉटों पर अब होटल, अस्पताल, बैंक्वेट हॉल और हॉस्टल बना सकेंगे।