मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लांच: सीएम भगवंत मान ने की शुरुआत, मिलेगी 10 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा
मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का लाभ सभी नागरिकों के साथ-साथ पेंशनर्स और सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगा, बशर्ते वे पंजाब के निवासी हों। इसके लिए सभी जिलों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे जहां लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे।
विस्तार
स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी योजना की शुरुआत।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) January 22, 2026
हर परिवार को मिलेगा ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज। 'मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना' की शुरुआत करने के मौके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के साथ मोहाली से LIVE https://t.co/L2QSVkU3Ej
राज्य में 800 से अधिक निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं। सरकारी अस्पतालों में इलाज पूरी तरह मुफ्त रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यूथ क्लब के स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों को टोकन वितरित करेंगे। कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को आधार कार्ड और वोटर आईडी लेकर निर्धारित केंद्रों पर पहुंचना होगा। इस योजना से पंजाब में स्वास्थ्य सुरक्षा और इलाज की पहुंच में सुधार होने की उम्मीद है।
सीएम ने इस बारे में एक्स पर लिखा-आज स्वास्थ्य क्षेत्र में पंजाब के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।
आजादी के बाद से अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ आज से शुरू होने जा रही है। जो काम पिछली सरकारें कभी सोच भी नहीं सकीं, वह आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में करने जा रही है। यह भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। बाकी विवरण जल्द साझा करेंगे।