{"_id":"687319640996decc2804762e","slug":"punjab-cm-bhagwant-mann-meeting-with-infosys-team-at-chandigarh-residence-2025-07-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मोहाली बनेगा आईटी हब: इंफाेसिस के अधिकारियों से मिले भगवंत मान, सीएम बोले- रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोहाली बनेगा आईटी हब: इंफाेसिस के अधिकारियों से मिले भगवंत मान, सीएम बोले- रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे
एएनआई, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sun, 13 Jul 2025 08:12 AM IST
सार
इंफोसिस अधिकारियों के साथ बैठक की जानकारी सीएम भगवंत मान ने अपने एक्स हैंडल से भी शेयर की है।
विज्ञापन
इंफोसिस के अधिकारियों के साथ सीएम भगवंत मान
- फोटो : X @BhagwantMann
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने चंडीगढ़ निवास पर इंफोसिस टीम के साथ बैठक की। बैठक में आने वाले समय में मोहाली को देश के आईटी हब के ताैर पर विकसित करने को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
सीएम भगवंत मान ने अपने एक्स हैंडल पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर की और लिखा कि मोहाली को आईटी के ताैर पर विकसित करने से जहा हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे, वहीं पंजाब देश का अग्रणी राज्य बनेगा।
Trending Videos
सीएम भगवंत मान ने अपने एक्स हैंडल पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर की और लिखा कि मोहाली को आईटी के ताैर पर विकसित करने से जहा हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे, वहीं पंजाब देश का अग्रणी राज्य बनेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई आईटी नीति से मोहाली बनेगा आईटी हब
पंजाब की नई आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) नीति के तहत मोहाली उत्तर भारत का नया आईटी हब बनकर उभरेगा। इस नीति के लागू होने के बाद करीब 55 हजार आईटी पेशेवरों को नौकरी के अवसर मिलेंगे।यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा को धमकी: आतंकी पन्नू ने वीडियो किया जारी, पूछा-कनाडा में क्यों निवेश कर रहा है काॅमेडियन
पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि पिछले कुछ समय में कई आईटी कंपनियों के प्रतिनिधियों और दलों ने उनसे मुलाकात कर पंजाब विशेष रूप से मोहाली में कंपनियां स्थापित करने में रुचि दिखाई है। सौंद ने कहा कि पंजाब को राष्ट्रीय औद्योगिक नक्शे में अग्रणी बनाने के लिए पहले चरण में 5 शहरों के फोकल पॉइंट्स को रोल मॉडल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है।