{"_id":"68baf038be4504fc6709d285","slug":"punjab-govt-allocated-stock-of-33000-liters-of-petrol-and-46500-liters-of-diesel-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Flood: प्रदेश में नहीं होगी ईंधन की कमी, सरकार ने दिया पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर का स्टॉक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Flood: प्रदेश में नहीं होगी ईंधन की कमी, सरकार ने दिया पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर का स्टॉक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 05 Sep 2025 07:44 PM IST
विज्ञापन
सार
इस समय पंजाब बाढ़ की भयानक स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे में पंजाब सरकार लोगों की मदद में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ रही है। इसके चलते सरकार ने सभी जिलों को पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर का स्टॉक दिया है।

पेट्रोल और डीजल
- फोटो : संवाद (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में भीषण बाढ़ के चलते चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने पंजाब के सभी पेट्रोल पंपों के लिए प्रति पंप के आधार पर कुल 33,000 लीटर पेट्रोल और 46,500 लीटर डीजल का भंडार आवंटित किया है।

Trending Videos
इसके अतिरिक्त प्रति गैस एजेंसी के आधार पर 1,320 गैस सिलिंडर भी अलॉट किए गए हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि अमृतसर जिले के लिए प्रति पेट्रोल पंप 4,000 लीटर पेट्रोल और 4,000 लीटर डीजल का भंडार आवंटित किया गया है और प्रति एजेंसी के आधार पर 50 गैस सिलिंडर दिए गए हैं। बरनाला को 1,000 लीटर पेट्रोल, 1,500 लीटर डीजल और 50 गैस सिलिंडर, बठिंडा को 1,500 लीटर पेट्रोल, 3,000 लीटर डीजल, 25 गैस सिलिंडर और फरीदकोट के पेट्रोल पंपों को 1,000 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीजल और 50 गैस सिलिंडर आवंटित किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजपुर और फाजिल्का (प्रत्येक) के लिए 1,000 लीटर पेट्रोल, 2,000 लीटर डीजल और 50 गैस सिलेंडर आवंटित किए गए हैं। फतेहगढ़ साहिब को 1,000 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीजल और 50 गैस सिलेंडर, गुरदासपुर को 2,000 लीटर पेट्रोल, 3,000 लीटर डीजल, होशियारपुर को 500 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीजल, जालंधर को 500 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीजल, कपूरथला को 500 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीजल, लुधियाना को 1,000 लीटर पेट्रोल, 2,000 लीटर डीजल, मालेरकोटला को 1,000 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीजल और मानसा को 1,000 लीटर पेट्रोल, 2,000 लीटर डीजल आवंटित किए गए हैं।
इसी प्रकार मोगा को 1,000 लीटर पेट्रोल, 2,000 लीटर डीजल और 100 गैस सिलेंडर, पटियाला को 2,000 लीटर पेट्रोल, 3,000 लीटर डीजल और 65 गैस सिलेंडर, पठानकोट को 2,000 लीटर पेट्रोल, 2,000 लीटर डीजल और 50 गैस सिलेंडर, रूपनगर को 2,000 लीटर पेट्रोल, 3,000 लीटर डीजल और 100 गैस सिलेंडर, मोहाली को 2,000 लीटर पेट्रोल, 3,000 लीटर डीजल और 80 गैस सिलेंडर, नवांशहर को 2,000 लीटर पेट्रोल, 2,000 लीटर डीजल और 100 गैस सिलेंडर, श्री मुक्तसर साहिब को 1,000 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीजल और 25 गैस सिलेंडर, संगरूर को 1,000 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीजल और 50 गैस सिलेंडर और तरनतारन को 3,000 लीटर पेट्रोल, 4,000 लीटर डीजल और 50 गैस सिलेंडर का भंडार अलॉट किया गया है।