{"_id":"696095fb881e3f36c10e2036","slug":"punjab-ready-for-sir-50-percent-of-work-of-matching-with-2003-voter-list-is-complete-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर के लिए पंजाब तैयार: 2003 मतदाता सूची से मिलान का 50 फीसदी काम पूरा, तीसरे फेज में घोषणा संभव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर के लिए पंजाब तैयार: 2003 मतदाता सूची से मिलान का 50 फीसदी काम पूरा, तीसरे फेज में घोषणा संभव
राजिंद्र शर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:16 AM IST
विज्ञापन
सार
सत्यापन के दौरान प्रत्येक श्रेणी के लिए विशिष्ट दस्तावेजों की आवश्यकता है जिनमें माता-पिता के दस्तावेज भी शामिल हैं। जैसे उन मामलों में जहां माता-पिता में से कोई एक भारतीय नागरिक नहीं है, उनमें वैध पासपोर्ट शामिल की आवश्यकता है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए पंजाब पूरी तरह से तैयार है। चुनाव आयोग ने वर्ष 2003 मतदाता सूची के साथ मौजूदा मतदाता सूची के मिलान का 50 फीसदी काम पूरा कर लिया है और बाकी का काम इसी माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
अभी फिलहाल देश के कई राज्यों में दूसरे फेज के तहत एसआईआर का काम चल रहा है। तीसरे फेज के अंदर प्रदेश में भी एसआईआर की घोषणा की जा सकती है। पंजाब की करीब 3 करोड़ जनसंख्या है जबकि लगभग 2.14 करोड़ मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब के अनुसार एसआईआर के लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदाता सूची के मिलान का काम चल रहा है और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तेजी से इस काम को पूरा करने में लगे हुए हैं।
बूथ स्तर के अधिकारियों और उनके पर्यवेक्षकों को जारी निर्देशानुसार सटीकता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए सत्यापन का काम विभिन्न भागों में बांटा गया है। इनमें उनकी जन्मतिथि चेक की जा रही है। साथ ही जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है पर उनके माता-पिता, दादा-दादी का नाम तब मतदाता सूची में शामिल था, इसलिए उनका भी मिलान किया जा रहा है।
अगर मतदाता को यह जानकारी नहीं है कि वर्ष 2003 के दौरान उनके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों का नाम किस विधानसभा में दर्ज था तो वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। सत्यापन के दौरान प्रत्येक श्रेणी के लिए विशिष्ट दस्तावेजों की आवश्यकता है जिनमें माता-पिता के दस्तावेज भी शामिल हैं। जैसे उन मामलों में जहां माता-पिता में से कोई एक भारतीय नागरिक नहीं है, उनमें वैध पासपोर्ट शामिल की आवश्यकता है।
Trending Videos
अभी फिलहाल देश के कई राज्यों में दूसरे फेज के तहत एसआईआर का काम चल रहा है। तीसरे फेज के अंदर प्रदेश में भी एसआईआर की घोषणा की जा सकती है। पंजाब की करीब 3 करोड़ जनसंख्या है जबकि लगभग 2.14 करोड़ मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब के अनुसार एसआईआर के लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदाता सूची के मिलान का काम चल रहा है और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तेजी से इस काम को पूरा करने में लगे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बूथ स्तर के अधिकारियों और उनके पर्यवेक्षकों को जारी निर्देशानुसार सटीकता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए सत्यापन का काम विभिन्न भागों में बांटा गया है। इनमें उनकी जन्मतिथि चेक की जा रही है। साथ ही जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है पर उनके माता-पिता, दादा-दादी का नाम तब मतदाता सूची में शामिल था, इसलिए उनका भी मिलान किया जा रहा है।
अगर मतदाता को यह जानकारी नहीं है कि वर्ष 2003 के दौरान उनके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों का नाम किस विधानसभा में दर्ज था तो वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। सत्यापन के दौरान प्रत्येक श्रेणी के लिए विशिष्ट दस्तावेजों की आवश्यकता है जिनमें माता-पिता के दस्तावेज भी शामिल हैं। जैसे उन मामलों में जहां माता-पिता में से कोई एक भारतीय नागरिक नहीं है, उनमें वैध पासपोर्ट शामिल की आवश्यकता है।