{"_id":"6946828edf307ef98f0d2fef","slug":"special-session-of-punjab-assembly-on-december-30-to-discuss-changes-in-mnrega-amendment-bill-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: 30 दिसंबर को होगा पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र, मनरेगा में संशोधन के खिलाफ लाया जाएगा प्रस्ताव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: 30 दिसंबर को होगा पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र, मनरेगा में संशोधन के खिलाफ लाया जाएगा प्रस्ताव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 04:33 PM IST
सार
पंजाब कैबिनेट की बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र को मंजूरी दी गई। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि विधानसभा के विशेष सत्र में संशोधन बिल में लाए गए बदलावों के खिलाफ चर्चा होगी।
विज्ञापन
पंजाब के सीएम भगवंत मान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब विधानसभा का विशेष सेशन 30 दिसंबर को बुलाया गया। मनरेगा के संशोधन बिल में किए गए बदलाव पर चर्चा की जाएगी। पंजाब कैबिनेट की बैठक में इस पर मंजूरी दी गई।
बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस बारे में जानकारी दी। चीमा ने कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र में संशोधन बिल में लाए गए बदलावों के खिलाफ चर्चा होगी। पंजाब के मुख्यमंत्री इन बदलावों पर एतराज जता चुके हैं। आप सरकार इसके खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव भी लाएगी।
संशोधन के अनुसार, पहले राज्य सरकार योजना के तहत 10% हिस्सा देती थी। अब राज्यों की 40% हिस्सेदारी होगी। पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वड़िंग ने कहा कि विधानसभा में इस मुद्दे पर सरकार को समर्थन दिया जाएगा।
Trending Videos
बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस बारे में जानकारी दी। चीमा ने कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र में संशोधन बिल में लाए गए बदलावों के खिलाफ चर्चा होगी। पंजाब के मुख्यमंत्री इन बदलावों पर एतराज जता चुके हैं। आप सरकार इसके खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव भी लाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
संशोधन के अनुसार, पहले राज्य सरकार योजना के तहत 10% हिस्सा देती थी। अब राज्यों की 40% हिस्सेदारी होगी। पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वड़िंग ने कहा कि विधानसभा में इस मुद्दे पर सरकार को समर्थन दिया जाएगा।