{"_id":"694bde96de727242b3026c59","slug":"street-construction-begins-in-abohar-after-24-years-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"24 साल का लंबा इंतजार खत्म: अबोहर में गली नंबर-6 की सड़क निर्माण शुरू, लोगों ने मनाया जश्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
24 साल का लंबा इंतजार खत्म: अबोहर में गली नंबर-6 की सड़क निर्माण शुरू, लोगों ने मनाया जश्न
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 24 Dec 2025 06:07 PM IST
सार
अबोहर में करीब 24 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद शहर की सबसे व्यस्त गली नंबर छह में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।
विज्ञापन
गली में सड़क निर्माण शुरू।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अबोहर में करीब 24 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद शहर की सबसे व्यस्त गली नंबर छह में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। नगर निगम की अवहेलना का शिकार रही इस गली के लोगों की समस्या को आखिरकार आम आदमी पार्टी सरकार ने सुना। हलका इंचार्ज अरुण नारंग सरकार से फंड लेकर आए और बुधवार को गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। गली में सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों में जश्न का माहौल है।
Trending Videos
अरुण नारंग ने गली नंबर छह में गेती चलाकर सड़क निर्माण का मुहूर्त किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने अरुण नारंग सहित आम आदमी पार्टी के नेताओं का आभार व्यक्त किया। इसी दौरान श्री दमदमा साहिब गुरुद्वारा के निकट शहीद भगत सिंह नगर गली नंबर-1 और अजीमगढ़ की गली के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया। गौरतलब है कि शहीद भगत सिंह नगर के निवासी लंबे समय से गली का निर्माण न होने से परेशान थे। सीवरेज का पानी अक्सर गलियों में भरा रहने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और कई बार धरना-प्रदर्शन भी किए गए, लेकिन पहले उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब आम आदमी पार्टी सरकार ने उनकी इस समस्या का समाधान किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर रणधीर गाबा, राजेश भादू, राजेंद्र डब्बू व गोनी हांडा भी मौजूद रहे। अरुण नारंग ने बताया कि आज तीन गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है, जिन पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा आने वाले दिनों में भी लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से अन्य गलियों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कारण शहर में विकास कार्यों में जरूर देरी हुई, लेकिन अब आम आदमी पार्टी सरकार ने विकास कार्यों की ग्रांट जारी कर दी है, जिससे सभी रुके हुए विकास कार्यों को गति मिलेगी।