सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Tarn Taran by election Party strategies ready campaigning to be intensified

तरनतारन उपचुनाव: दलों की रणनीति तैयार, अब प्रचार को देंगे धार; सभी दलों के आला नेताओं ने बैठक में बनाई रणनीति

मोहित धुपड़, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 25 Oct 2025 09:01 AM IST
सार

11 नवंबर को तरनतारन में उपचुनाव होने हैं। परिणाम 14 नवंबर को घोषित होगा। इसी के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए जुट गई हैं।

विज्ञापन
Tarn Taran by election Party strategies ready campaigning to be intensified
पंजाब का लोकसभा चुनाव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

त्योहारों से निपटने के बाद सभी सियासी दलों ने तरनतारन उपचुनाव पर फोकस बढ़ा दिया है। इस बारे में दलों ने अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर ली है। जीत के लिए जोर आजमाइश भी तेज हो गई है। 

Trending Videos

वीरवार को पंजाब कांग्रेस व भाजपा ने तरनतारन में बैठकें कर चुनावी तैयारी पर चर्चा की। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने का खाका तैयार लिया है। शिअद को जितवाने की जिम्मेदारी सुखबीर बादल ने उठाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस चुनाव में आप ने हरमीत सिंह संधू को मैदान में उतारा है जबकि हरजीत सिंह संधू भाजपा के प्रत्याशी हैं। शिरोमणि अकाली दल ने महिला प्रत्याशी सुखविंदर कौर रंधावा पर दांव खेला है तो वहीं कांग्रेस ने करणबीर सिंह बुर्ज को उम्मीदवार बनाया है जबकि अकाली दल (वारिस पंजाब दे) ने मनदीप सिंह को चुनावी समर में आगे किया है।

आप के बड़े नेता पहुंचेंगे प्रचार करने

सभी दलों के दिग्गजों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए कमर कस ली है। आप आदमी पार्टी की रणनीति साफ है कि वे इस सीट को गंवाना नहीं चाहती। साल 2022 में यह सीट आप के कश्मीर सिंह सोहल ने जीती थी। दोबारा जीत के लिए सीएम समेत आप के नेता व मंत्री पूरी ताकत झोंकेंगे। सभी की ड्यूटियां लगा दी गईं हैं। आप के बड़े नेता भी यहां प्रचार के लिए पहुंचेंगे। विभिन्न विभागों के मंत्री मतदाताओं को बताएंगे कि सरकार ने यहां लोगों के लिए क्या-क्या किया है। उन्हें यह भी समझने का प्रयास किया जाएगा पंजाब में आप सत्तारूढ़ पार्टी है, लिहाजा तरनतारन से भी आप का प्रत्याशी जीतता है तो वह सरकार का हिस्सा बनकर तरनतारन में विकास की रफ्तार को तेज करेगा।

कांग्रेस का फोकस डोर-टू-डोर कैंपेन

पंजाब कांग्रेस के आला नेताओं ने वीरवार को तरनतारन में एक अहम बैठक की। सभी नेताओं को विभिन्न बूथों की जितवाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। कांग्रेस का मुख्य फोकस डोर-टू-डोर कैंपेन पर रहेगा। इसकी भी रूपरेखा तैयार कर ली है।

भाजपा ने मजबूत किए बूथ व शक्ति केंद्र

भाजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन ने बताया कि भाजपा ने हलके में सभी बूथों व शक्ति केंद्रों को मजबूत कर दिया है। इन्हें जितवाने के लिए अब भाजपा नेताओं व बूथ प्रभारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। मुद्दों की फेहरिस्त तैयार कर ली गई है। भाजपाई केंद्र की नीतियों व प्रदेश भाजपा के विजन के साथ मतदाताओं के बीच जाएंगे। मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क पर ज्यादा फोकस रहेगा और इस दौरान उन्हें जागरूक किया जाएगा। दरअसल, भाजपा के लिए इस सीट पर खोने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए भाजपा भी यहां अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहती है।

सुखबीर ने संभाली प्रचार की कमान

शिरोमणि अकाली दल की जीत के लिए चुनाव तक सुखबीर बादल तरनतारन में ही रहेंगे। प्रचार की कमान उन्होंने खुद संभाली है जबकि स्टार प्रचारकों की सूची भी तैयार की गई है। यहां दो बार शिअद जीत चुकी है। इस बार उन्होंने धर्मी फौजी परिवार से जुड़ा प्रत्याशी मैदान में उतारा है, क्योंकि यह एक पंथक सीट है। उधर, अकाली दल (वारिस पंजाब दे) पंथक एकता, किसानों के मसलों व नशा और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुद्दों को लेकर मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed