सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Thousands of people gathered to strengthen the Dhussi dam in Firozpur

Firozpur: धुस्सी बांध की मजबूती में जुटे हजारों लोग, फरीदकोट-कोटकपूरा से संगत लेकर पहुंच रही लंगर

फिरोजपुर के गांव रूकने वाला से अनिल कुमार Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 04 Sep 2025 03:16 PM IST
विज्ञापन
सार

फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव हबीबके पास धुस्सी बांध की मजबूती में हजारों लोग जुटे हुए हैं। बुधवार को पानी का स्तर दो फीट और बढ़ चुका है। पानी की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज है, जो बांध की मिट्टी काट कमजोर कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि धुस्सी बांध के उस तरफ 50 फीट गहरा पानी खड़ा है। बांध टूटा है तो फिरोजपुर को बहुत बड़ा नुकसान होगा।

Thousands of people gathered to strengthen the Dhussi dam in Firozpur
मक्खू (फिरोजपुर) के गांव रूकने वाला में बांध मजबूत करते लोग। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जीरा, मक्खू व फिरोजपुर के लोगों के दिलों की धड़कनें धुस्सी बांध ने बढ़ाई हुई है। सतलुज दरिया में जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है और धुस्सी बांध मक्खू के गांव रूकने वाला व फिरोजपुर की तरफ से सीमावर्ती गांव हबीबके व अलीके में कमजोर पड़ रहा है। इसकी मजबूती को हजारों लोग दिन-रात काम कर रहे हैं। संगत के खान-पान की सेवा फरीदकोट, कोटकपूरा व फिरोजपुर की समाजसेवी व धार्मिक संस्थाएं कर रही हैं।

loader
Trending Videos




सुरेन्द्र सिंह वासी गांव रूकने वाला ने कहा कि दरिया में आई बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। उनकी पचास एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई है। बांध के दूसरी तरफ लगभग पचास फीट गहरा पानी खड़ा है। बुधवार को दो फीट पानी दरिया का बढ़ा है। ग्रामीण दिन-रात लगकर दरिया में नोच बनाते हैं तो पानी बहाकर ले जाता है। बांध टूटता है तो मक्खू व जीरा के अलावा कई गांवों में नुकसान होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव हबीबके पास धुस्सी बांध की मजबूती में हजारों लोग जुटे हुए हैं। बुधवार को पानी का स्तर दो फीट और बढ़ चुका है। पानी की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज है, जो बांध की मिट्टी काट कमजोर कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि धुस्सी बांध के उस तरफ 50 फीट गहरा पानी खड़ा है। बांध टूटा है तो फिरोजपुर को बहुत बड़ा नुकसान होगा। लोग 40 से 50 किलोमीटर की दूरी से मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां ला रहे हैं। प्लास्टिक के बैगों में डालकर बांध की मजबूती में जुटे हुए हैं। बीएसएफ भी इनका साथ दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जो लोग पानी के नजदीक खड़े होकर मिट्टी भरे बैग दरिया में डाल रहे हैं, उन्हें जिला प्रशासन व पंजाब सरकार की तरफ से सेफ्टी जैकेट भी मुहैया नहीं कराई गई है। यहां पर समाजसेवी संस्थाएं कार्य कर रही संगत के लिए खान-पान के अलावा बादाम, दूध व अन्य सामग्री पहुंचा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed