{"_id":"690d5631e6197df4a200887d","slug":"world-champion-women-cricket-team-players-return-welcomed-by-minister-harjot-bains-and-mp-meet-hayer-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ पहुंची विश्व विजेता बेटियां: एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत, अमनजोत बोलीं-इससे अच्छा क्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ पहुंची विश्व विजेता बेटियां: एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत, अमनजोत बोलीं-इससे अच्छा क्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 07 Nov 2025 02:44 PM IST
सार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान अमनजोत और हरलीन देओल के विश्व कप के बाद आज वापस आने की सूचना है। इसके बाद ही सरकार की तरफ से उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।
विज्ञापन
क्रिकेटर अमनजोत काैर का स्वागत
- फोटो : संवाद
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
विश्व कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी आज चंडीगढ़ लाैट आईं। मोहाली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
क्रिकेटर अमनजोत कौर ने कहा कि पूरा पंजाब हमारा स्वागत करने के लिए यहां मौजूद है। इससे बेहतर और क्या हो सकता है? प्रधानमंत्री से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा कि पीएम ने कैच के बारे में बात की। सूर्या भैया ने एक कैच लिया और मैंने भी एक कैच लिया, और दो विश्व कप घर आ गए। उन्होंने इसके बारे में बात की। अमनजोत ने कहा कि मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया। अगर परिवार ही साथ नहीं देगा तो हम आगे कैसे बढ़ पाएंगे? उनके बिना हम कुछ भी नहीं हैं।
वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर अमनजोत कौर जब शुक्रवार को फेज-5 स्थित अपने आवास पहुंचीं, तो परिजनों, पड़ोसियों और शुभचिंतकों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान पार्षद बलजीत कौर सहित कई स्थानीय लोगों ने अमनजोत कौर पर फूल बरसाए और उन्हें बधाई दी। पूरे इलाके में जश्न का माहाैल था। अमनजोत कौर ने सभी का आभार जताया और कहा कि देश के लिए खेलना और वर्ल्ड कप जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है। उन्होंने मोहालीवासियों से मिले प्यार और सम्मान को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताया।
विश्व कप विजेता भारतीय महिला टीम का हिस्सा रहीं हरलीन देओल ने कहा कि मुझे अपने परिवार का बहुत अच्छा समर्थन मिला और इससे मुझे खेलने की और भी अधिक स्वतंत्रता मिली। अपने जुनून का पालन करें। सपने सच होते हैं। कड़ी मेहनत करते रहें।
सीएम मान ने भी उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की थी। मान ने कहा था कि विश्व कप ट्रॉफी को पंजाब लेकर आएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से बात करेंगे। मान ने कहा था कि मेरी इच्छा है कि इस ट्रॉफी की पंजाब में गेड़ी लगवाएंगे। हर पंजाबी को इसे छूने का हक है।
Trending Videos
क्रिकेटर अमनजोत कौर ने कहा कि पूरा पंजाब हमारा स्वागत करने के लिए यहां मौजूद है। इससे बेहतर और क्या हो सकता है? प्रधानमंत्री से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा कि पीएम ने कैच के बारे में बात की। सूर्या भैया ने एक कैच लिया और मैंने भी एक कैच लिया, और दो विश्व कप घर आ गए। उन्होंने इसके बारे में बात की। अमनजोत ने कहा कि मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया। अगर परिवार ही साथ नहीं देगा तो हम आगे कैसे बढ़ पाएंगे? उनके बिना हम कुछ भी नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर अमनजोत कौर जब शुक्रवार को फेज-5 स्थित अपने आवास पहुंचीं, तो परिजनों, पड़ोसियों और शुभचिंतकों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान पार्षद बलजीत कौर सहित कई स्थानीय लोगों ने अमनजोत कौर पर फूल बरसाए और उन्हें बधाई दी। पूरे इलाके में जश्न का माहाैल था। अमनजोत कौर ने सभी का आभार जताया और कहा कि देश के लिए खेलना और वर्ल्ड कप जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है। उन्होंने मोहालीवासियों से मिले प्यार और सम्मान को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताया।
विश्व कप विजेता भारतीय महिला टीम का हिस्सा रहीं हरलीन देओल ने कहा कि मुझे अपने परिवार का बहुत अच्छा समर्थन मिला और इससे मुझे खेलने की और भी अधिक स्वतंत्रता मिली। अपने जुनून का पालन करें। सपने सच होते हैं। कड़ी मेहनत करते रहें।
सीएम मान ने भी उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की थी। मान ने कहा था कि विश्व कप ट्रॉफी को पंजाब लेकर आएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से बात करेंगे। मान ने कहा था कि मेरी इच्छा है कि इस ट्रॉफी की पंजाब में गेड़ी लगवाएंगे। हर पंजाबी को इसे छूने का हक है।
एयरपोर्ट पहुंचा अमनजोत का परिवार
क्रिकेटर अमनजोत कौर के पिता भूपिंदर सिंह ने कहा कि मेरी बेटी आज घर आ रही है, मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं है। अपनी बेटियों को आगे आने का मौका दीजिए, वे जिस भी क्षेत्र में जाना चाहें - उन्हें आगे बढ़ने दीजिए। इससे उनमें आत्मविश्वास आएगा।अमनजोत कौर की बहन कमलजोत कौर ने कहा कि अमन लंबे समय के बाद वापस आ रही है। हम उसका स्वागत करने आए हैं। उत्साह बहुत ज़्यादा है, हम इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। मैं उसकी जर्सी पहनकर उसका स्वागत करने आई हूं। ढोल, नगाड़ा और भंगड़ा होगा... हम सब बहुत उत्साहित हैं। लोगों को उस पर बहुत गर्व है।
वहीं अमनजोत की आंटी हरविंदर कौर ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। हम उनके आने का इंतजार कर रहे हैं। हमने घर पर एक कार्यक्रम रखा है। हम गुरुद्वारा साहिब भी जाएंगे।