{"_id":"69521415687d6891ae014e40","slug":"man-arrested-for-wife-murder-in-bathinda-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"पति ही निकला कातिल: झाड़ियों में मिला था महिला का शव, पुलिस जांच में हुआ हत्या के कारण का खुलासा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पति ही निकला कातिल: झाड़ियों में मिला था महिला का शव, पुलिस जांच में हुआ हत्या के कारण का खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:09 AM IST
सार
बठिंडा में रेलवे कॉलोनी की ठंडी सड़क के पास पुरानी पुलिस चौकी के पीछे झाड़ियों में 22 वर्षीय रितिका गोयल का शव मिला था। युवती की गला रेतकर हत्या की गई थी।
विज्ञापन
बठिंडा में महिला का कत्ल
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
बठिंडा में ठंडी सड़क पर रविवार को झाड़ियों से मिले 22 वर्षीय विवाहिता के शव की जांच के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, पत्नी रितिका के अफेयर से दुखी होकर उसके पति साहिल ने ही तेजधार हथियार से उसका गला रेत कर हत्या की थी।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने पहले अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। फिर खुद ही अपनी पत्नी के मोबाइल की लोकेशन ठंडी सड़क पर झाड़ियों में आने की बात पुलिस को बताई। आरोपी पुलिस टीम को साथ ले गया और अपनी पत्नी का शव बरामद करवाया था।
शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। थाना कैनाल में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने जांच शुरू की तो सबसे पहले मृतका के पति साहिल से पूछताछ की। पूछताछ में साहिल ने अपने परिजनों और पुलिस के बड़े अधिकारियों के सामने पूरा जुर्म कबूल कर लिया। सूत्र बताते है कि आरोपी अपनी पत्नी के अफेयर को लेकर दुखी था. जिस कारण उसने हत्या को अंजाम दिया और हत्याकांड से बचने के लिए पूरा आरोप पत्नी के प्रेमी पर लगाने का प्रयास किया था। अब पुलिस आरोपी पति साहिल की गिरफ्तारी डालकर उसे अदालत में पेश करेगी, वहीं आरोपी से हथियार को बरामद करवाएगी।
Trending Videos
इस वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने पहले अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। फिर खुद ही अपनी पत्नी के मोबाइल की लोकेशन ठंडी सड़क पर झाड़ियों में आने की बात पुलिस को बताई। आरोपी पुलिस टीम को साथ ले गया और अपनी पत्नी का शव बरामद करवाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। थाना कैनाल में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने जांच शुरू की तो सबसे पहले मृतका के पति साहिल से पूछताछ की। पूछताछ में साहिल ने अपने परिजनों और पुलिस के बड़े अधिकारियों के सामने पूरा जुर्म कबूल कर लिया। सूत्र बताते है कि आरोपी अपनी पत्नी के अफेयर को लेकर दुखी था. जिस कारण उसने हत्या को अंजाम दिया और हत्याकांड से बचने के लिए पूरा आरोप पत्नी के प्रेमी पर लगाने का प्रयास किया था। अब पुलिस आरोपी पति साहिल की गिरफ्तारी डालकर उसे अदालत में पेश करेगी, वहीं आरोपी से हथियार को बरामद करवाएगी।