सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Moga Police arrest accused in firing on former Congress councilor

Moga: कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर फायरिंग मामले में पुलिस को मिली सफलता, दो शूटर समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 29 Dec 2025 03:58 PM IST
सार

23 दिसंबर को शहीद भगत सिंह नगर निवासी कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरेंद्रपाल सिद्धू के घर दो आरोपी काम करवाने के बहाने दाखिल हुए और पूर्व पार्षद पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।  

विज्ञापन
Moga Police arrest accused in firing on former Congress councilor
मामले की जानकारी देते मोगा के एसपीडी बाल कृषण सिंगला - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोगा पुलिस ने 23 दिसंबर को शहीद भगत सिंह नगर निवासी कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरेंद्रपाल सिद्धू पर उनके ही घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में 2 शूटर समेत 5 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। 
Trending Videos


दो आरोपी काम करवाने के बहाने घर के अंदर दाखिल हुए और पूर्व पार्षद पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। इस हमले में नरेंद्रपाल सिद्धू को दो गोलियां लगी थीं। पुलिस ने पूर्व पार्षद के बेटे के बयान के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन




शुरुआती जांच में चार लोगों को नामजद किया गया था, जिनमें से तीन आरोपी उसी वार्ड के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पीड़ित परिवार के साथ किसी पुराने विवाद को लेकर रंजिश चली आ रही थी, जबकि एक अन्य अज्ञात व्यक्ति भी इस वारदात में शामिल था।

मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने कुल 11 लोगों को नामजद किया है। अब तक दो शूटरों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि चार आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मोगा के एसपीडी बाल कृषण सिंगला ने बताया कि 23 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर हुई फायरिंग के मामले में मोगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस द्वारा कुल 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने अब तक 2 शूटर समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

एसपीडी ने बताया कि यह हमला एक सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया था। इस साजिश में मुख्य आरोपी सुखदेव सिंह सेबू के साथ जगमोहन सिंह, मनप्रीत सिंह, कुलदीप कौर, दिलबाज सिंह, नछतर सिंह, अमरजीत सिंह, लाभप्रीत कौर, मनिंदर कौर और दो शूटर हरप्रीत सिंह व मनप्रीत सिंह शामिल थे।

सुखदेव सिंह सेबू पर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 27 फरवरी 2025 को जमानत पर बाहर आया था अमरजीत सिंह पर 2 मामले, शूटर हरप्रीत सिंह पर 2 आपराधिक मामले,जबकि शूटर मनप्रीत सिंह पर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में तीन महिलाएं भी शामिल पाई गई हैं, जिन्होंने आरोपियों की मदद की थी, जिस कारण उन्हें भी केस में नामजद किया गया है।


फिलहाल सुखदेव सिंह सेबू, जगमोहन सिंह, कुलदीप कौर और मनप्रीत सिंह की गिरफ्तारी बाकी है। एसपीडी ने बताया कि जल्द ही इन सभी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आज गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि मामले से जुड़े और भी अहम खुलासे किए जा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed