Bihar News: मुंबई क्राइम ब्रांच ने यूपी के दो लूटेरों को मुजफ्फरपुर से किया गिरफ्तार, ₹20 लाख की ज्वेलरी बरामद
Bihar: मुंबई क्राइम ब्रांच ने यूपी के दो लूटेरों को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ₹20 लाख से अधिक की लूटी ज्वेलरी जब्त की गई है। घटना नवी मुंबई के संगम गोल्ड ज्वेलर्स में हुई थी।
विस्तार
महाराष्ट्र के मुंबई में दो करोड़ रुपए से अधिक की ज्वेलरी की चोरी के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तर प्रदेश के दो लूटेरों को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान अपराधियों के पास से लूटी हुई सोने की ज्वेलरी जब्त की गई। यह कार्रवाई बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में की गई। पकड़े गए दोनों लूटेरे मुंबई ले जाए गए।
घटना की पृष्ठभूमि में, 22 दिसंबर को नवी मुंबई के सेक्टर-42, सी-वुड में स्थित संगम गोल्ड ज्वेलर्स की दुकान से करीब 2 करोड़ 62 लाख 26 हजार रुपये मूल्य की ज्वेलरी चोरी हुई थी। लूट में संलिप्त आरोपी रामानंद यादव उर्फ आनंद यादव (गोरखपुर, यूपी) और रामजन्म गोंड (आजमगढ़, यूपी) मुजफ्फरपुर में छिपे हुए थे।
पढे़ं: बार बालाओं के साथ नाचते दिखे नवादा के मुखिया, वीडियो वायरल हुआ तो देने लगे सफाई; क्या बोले?
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान की थी और जानकारी मिलने पर बिहार में छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया। इस दौरान लूटी गई ज्वेलरी में दो सेट सोने के हार, दो सोने की चेन, दो लोकेट और चार कान के झुमके बरामद हुए। साथ ही उनके मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।