{"_id":"6951f63ac017c66fab0b8c98","slug":"bihar-weather-cold-day-alert-issued-for-19-districts-of-bihar-dense-fog-today-weather-forecast-patna-news-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Weather: बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड, 19 जिलों में शीत दिवस का अलर्ट; जानिए तीन जनवरी कैसा रहेगा मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Weather: बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड, 19 जिलों में शीत दिवस का अलर्ट; जानिए तीन जनवरी कैसा रहेगा मौसम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 29 Dec 2025 09:02 AM IST
सार
Weather News: मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि वाहन चालकों को धीमी गति से चलने, फॉग लाइट का उपयोग करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
पटना और मुजफ्फरपुर में घना कोहरा छाया रहा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में सर्द हवा हाड़ कंपा रही है। धूप नहीं निकलने के कारण कनकनी से लोगों का हाल बेहाल है। दिन और रात के तापमान में अंतर घट रहा है। न्यूनतम पारा गिरकर छह डिग्री तक चला गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 29 दिसंबर यानी आज 19 जिलों में शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 26 जिलों में घना कोहरा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो यह स्थिति तीन जनवरी तक रह सकती है। पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ हवा एक ट्रफ के रूप में मौजूद है, जिसका अक्ष समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है। यह मोटे तौर पर देशांतर 60 डिग्री ई के साथ अक्षांश 30 डिग्री देशांतर के ऊपर में फैला हुआ है। इसलिए ऐसे हालात हैं।
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में घना कुहासा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले में शीत दिवस का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जानिए पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार में अधिकतम तापमान 13.4 से 19.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस डेहरी (रोहतास) में 27 दिसंबर को रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 6.8 से 13.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस 28 दिसंबर को राजगीर (नालंदा) में दर्ज किया गया। तापमान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। राज्य के कई हिस्सों में कोहरे का प्रभाव देखने को मिला। गया जी में घना कोहरा छाया रहा, जहां न्यूनतम दृश्यता घटकर मात्र 50 मीटर रह गई। अन्य स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया। इस दौरान राज्य में कहीं भी वर्षा नहीं हुई।
जानिए अलगे सात दिनों के मौसम का हाल
- 29 दिसंबर: उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा।
- 30 दिसंबर: उत्तर और दक्षिण-पश्चिम जिलों में घना कोहरा।
- 31 दिसंबर व एक जनवरी: राज्य के अधिकांश जिलों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा।
- 2 जनवरी: पश्चिमी और मध्य जिलों में घना कोहरा।
- 3 जनवरी: उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य जिलों में घना कोहरा।