{"_id":"69523f01a72a5ff3fc0a7700","slug":"bihar-crime-news-abhishek-murder-case-solved-in-bhagalpur-police-arrest-ritik-radhe-and-ayush-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: मामा ने ही सुपारी देकर करवा दी हत्या, ब्लैकमेल कर रहा था भांजा; पुलिस ने खुलासा किया तो सब रह गए दंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: मामा ने ही सुपारी देकर करवा दी हत्या, ब्लैकमेल कर रहा था भांजा; पुलिस ने खुलासा किया तो सब रह गए दंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 29 Dec 2025 02:12 PM IST
सार
Bhagalpur Crime News: अभिषेक की हत्या की जानकारी सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। घटना को बेहद क्रूर बताते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
विज्ञापन
भागलपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मसकन बरारी (ननिहाल) में रहने वाले कहलगांव निवासी अभिषेक की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हत्या के तीन दिन बाद पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए मृतक के सगे मामा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अभिषेक की हत्या अवैध संबंध और साइबर ठगी से जुड़े विवाद के कारण की गई। आरोप है कि अभिषेक के मामा संतोष दास ने ही अपराधियों को दो लाख रुपये की सुपारी देकर भांजे की हत्या की साजिश रची थी।
Trending Videos
मामा की प्रेमिका से अवैध संबंध बना हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, अभिषेक को अपने मामा संतोष दास के अवैध संबंधों और साइबर ठगी के कारोबार की जानकारी थी। वह इस बात को लेकर मामा को ब्लैकमेल कर रहा था और मामी को सब कुछ बताने की धमकी दे रहा था। इससे नाराज होकर संतोष ने हत्या की योजना बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार आरोपी गिरफ्तार
भागलपुर के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी संतोष दास के अलावा रितिक, राधे और आयुष को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सामान और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए हैं।
Jamui Train Accident: मालगाड़ी के बेपटरी होने से आज भी परिचालन ठप; 17 ट्रेनें डायवर्ट, 13 रद्द; यात्री परेशान
पैसों के लेन-देन और साइबर ठगी से भी जुड़ा मामला
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अभिषेक अपने मामा संतोष के साइबर ठगी के कामकाज में मुंशी की भूमिका निभा रहा था। बाद में दोनों के बीच पैसों और कारोबार को लेकर विवाद बढ़ गया। अभिषेक का प्रभाव बढ़ने से संतोष नाराज था, जिससे साजिश और मजबूत हुई।
हत्या के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट
हत्या के बाद संतोष दास ने ही नाथनगर थाना में अभिषेक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को कई तकनीकी और अन्य सबूत मिले, जिससे पूरा मामला उजागर हो गया।
साइबर फ्रॉड में जेल जा चुका है आरोपी
पुलिस ने बताया कि संतोष दास पूर्व में साइबर ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है और तिहाड़ जेल में भी रह चुका है। उसके खिलाफ पहले से आपराधिक गतिविधियों से जुड़े रिकॉर्ड मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।