{"_id":"695164f3ee3f36a6cc07a039","slug":"saharsa-crime-news-ex-mukhiya-son-enters-shop-with-rifle-demanding-stolen-dog-viral-video-kosi-news-c-1-1-noi1476-3784608-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: ‘मेरा कुत्ता वापस करो, वरना गोली मार देंगे' राइफल लेकर दुकान में घुसे शख्स ने यह बात कहकर मचाया तांडव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: ‘मेरा कुत्ता वापस करो, वरना गोली मार देंगे' राइफल लेकर दुकान में घुसे शख्स ने यह बात कहकर मचाया तांडव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कोसी ब्यूरो
Updated Mon, 29 Dec 2025 10:30 AM IST
सार
सहरसा के पटुआहा से एक दुकान में लूटपाट की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों में आक्रोश है। पीड़ित दुकानदार ने बिहार पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
विज्ञापन
1- सदर थाना पहुंचा पीड़ित।
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के सहरसा जिले में एक युवक हाथ में देसी राइफल लेकर फिल्मी स्टाइल में किराना दुकान में घुस गया। आरोपी ने दुकानदार पर कुत्ता चोरी का आरोप उसके साथ लूटपाट की। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी। युवक की यह करतूत कैमरे में कैद हो गई है। अब पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा वार्ड संख्या-24 का है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित दुकानदार दुर्गा ठाकुर के मुताबिक, आरोपी की पहचान पड़ोस में ही रहने वाले पूर्व मुखिया गोपाल यादव के पुत्र राजा यादव के रूप में हुई है। रविवार दोपहर आरोपी हाथ में हथियार लेकर दुकान पर पहुंचा और हंगामा करने लगा। दुकानदार ने बताया कि आरोपी राजा यादव ने उन पर बंदूक तान दी और अजीबोगरीब मांग करने लगा। आरोपी चिल्ला रहा था, “मेरा कुत्ता चोरी कर लिया गया है, उसे वापस करो नहीं तो गोली मार देंगे।”
विज्ञापन
विज्ञापन
गल्ले से निकाले 4,500 रुपये
आरोप है कि धमकाने के बाद राजा यादव ने जबरन दुकान के गल्ले में रखे करीब 4,500 रुपये निकाल लिए। इस दौरान दुकान पर मौजूद ग्राहकों और आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में आरोपी खुलेआम हथियार लहराता और गाली-गलौज करता नजर आ रहा है।
पुलिस का क्या कहना है?
घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पीड़ित दुकानदार ने रविवार शाम सदर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वायरल वीडियो और पीड़ित के आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपी चाहे कोई भी हो, कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।