सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Former CM Charanjit Singh Channi on Vigilance radar accused of government expenditure on son marriage

Punjab: विजिलेंस के रडार पर पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, बेटे की शादी पर सरकारी खर्च का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: Vikas Kumar Updated Fri, 30 Dec 2022 10:14 PM IST
विज्ञापन
सार

पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि यह सब कुछ बदलाखोरी के लिए किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह तीन महीने पंजाब के मुख्यमंत्री रहे यही बात सब पर भारी पड़ी हुई है।

Former CM Charanjit Singh Channi on Vigilance radar accused of government expenditure on son marriage
पंंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

कुछ समय पहले विदेश से लौटे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चरणजीत सिंह चन्नी विजिलेंस के रडार पर आ गए हैं। उनके खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो को एक शिकायत मिली है। आरोप है कि 19 दिसंबर 2021 को चमकौर साहिब में दास्तान-ए-शहादत थीम पार्क का शुभांरभ हुआ था। इसके खर्च में धोखाधड़ी हुई है। वहीं, उन्होंने अपने बेटे की शादी पर भी कुछ सरकारी खर्च किया है। दूसरी तरफ मीडिया से बातचीत में चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि सरकार उन्हें जबरदस्ती जेल में डालने की रणनीति बना रही है। इसके लिए एक नहीं उनके खिलाफ कई जांच खोली जा रही है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

पता चला है कि बठिंडा के रहने वाले एक व्यक्ति की तरफ से विजिलेंस को शिकायत दी गई थी। उन्होंने शिकायत में बताया है कि दास्तान-ए-शहादत थीम पार्क के उदघाटन समारोह में एक करोड़ 47 लाख रुपये का खर्च किया गया, जोकि मार्केट रेट से अधिक था। इसके अलावा उनके बेटे की शादी संबंधी किए गए खर्च पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि चन्नी के पास ही उस समय पयर्टन विभाग था। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस काफी समय से इस मामले की पड़ताल कर रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि यह सब कुछ बदलाखोरी के लिए किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह तीन महीने पंजाब के मुख्यमंत्री रहे यही बात सब पर भारी पड़ी हुई है। पंजाब सरकार उनके पीछे पड़ गई है। पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि पहले कहते थे बाहर से आता नहीं है और अब जब आ गया हूं तो उनके पीछे विजिलेंस लगा दी है। उनके सारे बैंक खाते व प्रॉपर्टी चैक की जा रही है। उन्होंने यहां भी कहा कि इन सब बातों को वह फेस करने के लिए तैयार हैं। 

55 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार
17 एकड़ में 10 साल में दास्तान-ए-शहादत थीम पार्क बनाया गया था। इस पर 55 करोड़ की लागत आई थी। शिकायकर्ता का आरोप है कि इस दौरान सारे सरकारी नियमों को ताक में रखकर काम किए गए हैं। चाय, खाना व टैंट आदि बाजार से अधिक रेट पर बुक किए गए। ठेका देते समय में भी नियमों की अनदेखी गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed