{"_id":"e6b6a10c7c0a66cc495ee842760aa32c","slug":"heavy-rain-in-punjab","type":"story","status":"publish","title_hn":"कई स्थानों पर भारी बारिश से पंजाब में जनजीवन प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कई स्थानों पर भारी बारिश से पंजाब में जनजीवन प्रभावित
इंटरनेट डेस्क
Updated Sat, 17 Aug 2013 05:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब के बरनाला जिले में धनौला खुर्द गांव में पिछले चौबीस घंटों के दौरान हुई भारी बारिश में कई मकान गिर गए हैं।
Trending Videos
ये मकान गरीब तथा चार अनाथ बच्चों के हैं। अब इनके पास सिर ढंकने का कोई ठिकाना नहीं रहा है। इन अनाथ बच्चों के माता पिता की कई साल पहले ही मौत हो गयी थी।
ये अपने चाचा के पास रह रहे थे लेकिन कल की बारिश ने वो ठिकाना भी छीन लिया। सारा सामान मलबे में दब गया।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन.स्वयंसेवी संगठनों और दानियों से गरीब तथा अनाथों की मदद के लिये आगे आने की अपील की है।
पिछले चौबीस घंटों से जारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसे इस सीजन की भारी बारिश बताया जा रहा है। जिले में बाढ की सी स्थिति पैदा हो गयी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पानी घरों में घुसने से बिजली का सामान खराब हो गया। शहर के मुख्य बाजार,गलियां सरकारी दफ्तर और थाना जलमग्न हो गया। स्कूलों में आज छुट्टा करनी पड़ी है।