लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   BJP gave ticket to senior sc leaders in Punjab Assembly Election

दिग्गजों पर दांव: भाजपा ने दो राष्ट्रीय चेयरमैन को दिया टिकट, दलित वोटरों के लिए सांपला और सिख वोट के लिए ललपुरा मैदान में

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 28 Jan 2022 01:05 PM IST
सार

अमर उजाला ने पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया था कि दोआबा में अपने पांव जमाने के लिए सांपला को मैदान में उतार सकती है। दोआबा में दो ही बड़े दलित चेहरे हैं, जिसमें एक सोमप्रकाश कैंथ केंद्रीय राज्यमंत्री हैं, जबकि दूसरे विजय सांपला राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के चेयरमैन। 

BJP gave ticket to senior sc leaders in Punjab Assembly Election
विजय सांपला और इकबाल सिंह ललपुर। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पंजाब में भाजपा ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दिग्गजों पर दांव खेला है। जहां राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला को फगवाड़ा विधानसभा में उतारा है, वहीं रूपनगर से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह ललपुरा को। 



भाजपा ने दूसरी सूची में भी सिख चेहरों को पूरी तरजीह दी है। सांपला लोकसभा चुनाव जीतकर केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में वह राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के चेयरमैन थे। दोआबा में 42 फीसदी अनुसूचित जाति वोट बैंक हैं और इसमें रविदासिया समाज का बहुसंख्यक वोट है। सांपला को मैदान में उतारकर भाजपा ने दोआबा में दांव खेला है। अमर उजाला ने पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया था कि दोआबा में अपने पांव जमाने के लिए सांपला को मैदान में उतार सकती है। दोआबा में दो ही बड़े दलित चेहरे हैं, जिसमें एक सोमप्रकाश कैंथ केंद्रीय राज्यमंत्री हैं, जबकि दूसरे विजय सांपला राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के चेयरमैन। 


सोमप्रकाश कैंथ ने 2017 का विधानसभा चुनाव फगवाड़ा से जीता था, लेकिन पार्टी ने उनका इस्तीफा दिलाकर होशियारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ाया था। पार्टी अब सोमप्रकाश को दोबारा विधायक का चुनाव लड़वाना नहीं चाह रही थी, लिहाजा सांपला ही उनके पास दूसरे कद्दावर नेता थे। सांपला के बेटे साहिल सांपला भी शाम चौरासी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन शाम चौरासी सीट ढींडसा के खाते में डाल दी गई थी, उस दिन ही सब फाइनल हो गया था कि साहिल के स्थान पर उनके पिता विजय सांपला को फगवाड़ा से मैदान में उतारा जा सकता है। 

वहीं दूसरी तरफ सिख मिशनरी व पूर्व एसएसपी इकबाल सिंह ललपुरा को भी रूपनगर से भाजपा ने टिकट दिया है। ललपुरा आरएसएस के बेहद करीबी हैं और हाल ही में उनको राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। इकबाल सिंह ललपुरा भी दिग्गज नेताओं में शुमार हैं। वहीं पार्टी ने दूसरी सूची में 14 सिख चेहरों को आगे लाकर मैदान में उतारा है। पार्टी की तरफ से सिख चेहरों को तरजीह दी जा रही है। अपने कई टकसाली नेताओं को भाजपा ने पीछे कर सिख चेहरों को आगे किया है।

जालंधर में भाजपा ने टकसाली तनेजा का टिकट काट, अकाली दल से आए मक्कड़ मैदान में

जालंधर कैंट में भाजपा ने अपने टकसाली नेता अमित तनेजा की टिकट काट दी है और उनके स्थान पर अकाली दल से आए सर्बजीत सिंह मक्कड़ को टिकट दिया गया है। हालांकि यह सीट तनेजा को देने की मांग उठ रही थी लेकिन पार्टी ने मक्कड़ के साथ वादा कर रखा था, लिहाजा पार्टी ने कैंट सीट से मक्कड़ को उतारा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed