सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Action against illicit liquor Excise Department recovered 10,400 liters of raw material for illegal liquor

नाजायज शराब के खिलाफ कार्रवाई: सतलुज के किनारों से आबकारी विभाग ने बरामद की 10 हजार 400 लीटर लाहन

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 29 Jan 2026 09:25 AM IST
विज्ञापन
सार

टीम द्वारा शाहकोट ग्रुप के अंतर्गत आने वाले गांवों दानेवाल, बाओपुर और रामपुर में सतलुज दरिया के किनारे व्यापक चेकिंग मुहिम चलाई, जो कि नाजायज शराब संबंधी गतिविधियों के लिए संवेदनशील स्थान माने जाते हैं।

Action against illicit liquor Excise Department recovered 10,400 liters of raw material for illegal liquor
पुलिस ने बरामद की लाहन - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नाजायज शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग जालंधर जोन द्वारा सतलुज दरिया के किनारों पर एक विशेष मुहिम चलाई। टीम ने लगभग 10,450 लीटर लाहन बरामद की, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर आबकारी एसके गर्ग के दिशा-निर्देशों और सहायक कमिश्नर आबकारी, रेंज जालंधर पश्चिमी, नवजीत सिंह की निगरानी के तहत की गई। टीम का नेतृत्व नवजीत सिंह, ए.ई.टी.सी. ने की, जिसमें आबकारी अधिकारी सुनील गुप्ता और आबकारी इंस्पेक्टर शाहकोट, बिक्रमजीत सिंह घई, आबकारी पुलिस और स्थानीय पुलिस स्टाफ शामिल था। 
Trending Videos


टीम द्वारा शाहकोट ग्रुप के अंतर्गत आने वाले गांवों दानेवाल, बाओपुर और रामपुर में सतलुज दरिया के किनारे व्यापक चेकिंग मुहिम चलाई, जो कि नाजायज शराब संबंधी गतिविधियों के लिए संवेदनशील स्थान माने जाते हैं। इस मुहिम के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न गड्ढों और अन्य अस्थायी ढांचों में छिपाए गए लोहे के 11 खाली ड्रम, एल्यूमिनियम के दो खाली बर्तन और 19 तिरपाल बरामद किए। इन गड्ढों में स्टोर की गई लगभग 10,450 लीटर शराब जब्त की गई। क्योंकि बरामद की गई चीजें लावारिस थी और गैर-कानूनी शराब बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती थी, इसलिए कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार सारी सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सहायक कमिश्नर नवजीत सिंह ने कहा कि नाजायज शराब, जो कि जनता के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करती है और सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाती है, के खिलाफ विभाग द्वारा दरिया और ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी तेज कर दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि आबकारी कानूनों को सख्ती से लागू करने को यकीनी बनाने के लिए आने वाले दिनों में भी ऐसी विशेष मुहिमें जारी रहेंगी। अधिकारियों ने कहा कि गैर-कानूनी नेटवर्क को खत्म करने और जनक सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए जिले भर में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed