Jalandhar: जालंधर के डाॅक्टर से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, पूरे परिवार को मारने की धमकी; घर की सुरक्षा कड़ी
डॉक्टर ने जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉक्टर के मॉडल टाउन स्थित आवास के आसपास कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी है।
विस्तार
जालंधर के एक प्रसिद्ध डॉक्टर को गैंगस्टर द्वारा जान से मारने की धमकी देकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। धमकी के बाद डॉक्टर और उनका परिवार दहशत में है। डॉक्टर ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर को हाल ही में गैंगस्टर की ओर से धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें साफ कहा गया कि यदि तय रकम नहीं दी गई तो डॉक्टर ही नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इस धमकी ने डॉक्टर के परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस कमिश्नर से मुलाकात, बढ़ाई गई सुरक्षा
धमकी मिलने के तुरंत बाद डॉक्टर ने जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉक्टर के मॉडल टाउन स्थित आवास के आसपास कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी है और पूरे प्रकरण की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
डॉक्टर घर में ही रहने को मजबूर
डॉक्टर ने अपने घर को इलेक्ट्रिक फेंसिंग से सुरक्षित कर लिया है। बताया जा रहा है कि डर के कारण डॉक्टर पिछले कई दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं। इस घटना के बाद शहर के डॉक्टरों और मेडिकल समुदाय में भी भय और चिंता का माहौल बन गया है।
पीड़ित डॉक्टर का अस्पताल शहर के व्यस्त गुरु नानक मिशन चौक के पास स्थित है, जबकि उनके एक करीबी रिश्तेदार की टू-व्हीलर की बड़ी एजेंसी भी जालंधर में है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मामले में कोई आधिकारिक एफआईआर दर्ज हुई है या नहीं।
ब्रेकिंग अपडेट।