सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Gaushala operator Died after swallowed poison live on Facebook in Jalandhar 

जालंधर: फेसबुक पर लाइव होकर जहर पीने वाले गोशाला संचालक की मौत, कांग्रेस विधायक को बताया था जिम्मेदार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 31 Aug 2021 10:43 AM IST
सार

धर्मवीर ने फेसबुक पर जहर पीने के पहले आरोप लगाया कि उसको गोशाला और हनुमान मंदिर तोड़ने की धमकी दी जा रही है। जिससे वह दुखी हो चुका है। यह वीडियो सामने आने के बाद जालंधर देहात पुलिस में हड़कंप मच गया था।

विज्ञापन
Gaushala operator Died after swallowed poison live on Facebook in Jalandhar 
गोशाला संचालक। - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जालंधर के लांबड़ा में फेसबुक पर लाइव होकर जहर निगलने वाले गोशाला संचालक धर्मवीर बख्शी की मौत हो गई है। धर्मवीर बख्शी (50) कई साल से गो संचालक के रूप में सेवा कर रहे थे। सोमवार को उन्होंने फेसबुक पर लाइव होकर करतारपुर हलके के कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र चौधरी, सीआईए एक के प्रभारी पुष्प बाली, संजीव काला, गौतम मोहन, श्रीराम काला पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था और फेसबुक पर लाइव होकर जहर पी लिया था। गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सुबह साढ़े सात बजे के करीब उनकी मौत हो गई।

Trending Videos

 
धर्मवीर ने फेसबुक पर जहर पीने के पहले आरोप लगाया कि उसको गोशाला और हनुमान मंदिर तोड़ने की धमकी दी जा रही है। जिससे वह दुखी हो चुका है। यह वीडियो सामने आने के बाद जालंधर देहात पुलिस में हड़कंप मच गया था। एसएसपी नवीन सिंगला ने जांच का आदेश दिया था। पीड़ित धर्मवीर के भाई भाजपा नेता मंदीप बख्शी ने कहा कि वह पिछले दस वर्ष से परेशान था। 
विज्ञापन
विज्ञापन



फेसबुक लाइव में यह कहा था
धर्मवीर धम्मा ने फेसबुक लाइव होकर कहा था कि कांग्रेस सरकार में मैं काफी ज्यादा परेशान हूं। पुष्प बाली नाम का एक गुंडा है पुलिस वाला। वह लोगों को बिना शिकायत के परेशान करता है। मेरी मौत के जिम्मेदार विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह, सीआईए स्टाफ वन इंचार्ज पुष्प बाली, संजीव काला, गौतम मोहन व श्रीराम मोहन हैं। मैं इनसे बहुत परेशान हो चुका हूं। बिना किसी शिकायत के चौधरी लोगों को उठवा देता है। दुखी होकर धम्मा ने बोला कि वह गोशाला चलाते हैं, कोई अफीम नहीं बेचते पर पुष्प बाली जब आता है तो चार डंडे मारकर चला जाता है। मैं गो माता को प्यार करता हूं। मैं उन्हें अपनी आंखों से बेघर होते नहीं देख सकता। इस वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मैंने जहर पी लिया है। जय माता दी, आखिरी सलाम।  

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed