{"_id":"690c2ac157922226ad0928af","slug":"dangerous-stunt-in-jalandhar-children-seen-hanging-out-of-car-sunroof-for-15-km-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर में खतरनाक स्टंट: सनरूफ से 15 किमी तक बाहर निकले रहे बच्चे, पुलिस ने लगाई डांट; पांच हजार का चालान भी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर में खतरनाक स्टंट: सनरूफ से 15 किमी तक बाहर निकले रहे बच्चे, पुलिस ने लगाई डांट; पांच हजार का चालान भी
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 06 Nov 2025 10:29 AM IST
सार
इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि वीडियो देखकर तुरंत कार्रवाई की गई। कार रुकवाने पर पता चला कि 8 से 10 साल के बच्चे सनरूफ से बाहर खड़े थे। किसी भी झटके पर वे गिर सकते थे, जिससे गंभीर हादसा हो सकता था। बच्चों की जान खतरे में थी।
विज्ञापन
कार से बाहर निकलकर स्टंट करते बच्चे
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर एक खतरनाक नजारा देखने को मिला। दौड़ती हुई कार के सनरूफ से बच्चे बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आए।
कार की रफ्तार करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा थी और बच्चे लगभग 15 किलोमीटर तक इसी तरह बाहर निकले रहे। राहगीरों ने इस खतरनाक हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर चालक को पकड़ा, उसे कड़ी फटकार लगाई और पांच हजार रुपये का चालान काटा।
पुलिस ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी। यह घटना जालंधर कैंट क्षेत्र के पास की बताई जा रही है। एक राहगीर ने चलते हाईवे पर बच्चों के सनरूफ से बाहर निकलने का वीडियो पुलिस को भेजा, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने त्वरित कार्रवाई की।
इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि वीडियो देखकर तुरंत कार्रवाई की गई। कार रुकवाने पर पता चला कि 8 से 10 साल के बच्चे सनरूफ से बाहर खड़े थे। किसी भी झटके पर वे गिर सकते थे, जिससे गंभीर हादसा हो सकता था। बच्चों की जान खतरे में थी।
Trending Videos
कार की रफ्तार करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा थी और बच्चे लगभग 15 किलोमीटर तक इसी तरह बाहर निकले रहे। राहगीरों ने इस खतरनाक हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर चालक को पकड़ा, उसे कड़ी फटकार लगाई और पांच हजार रुपये का चालान काटा।
पुलिस ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी। यह घटना जालंधर कैंट क्षेत्र के पास की बताई जा रही है। एक राहगीर ने चलते हाईवे पर बच्चों के सनरूफ से बाहर निकलने का वीडियो पुलिस को भेजा, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने त्वरित कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि वीडियो देखकर तुरंत कार्रवाई की गई। कार रुकवाने पर पता चला कि 8 से 10 साल के बच्चे सनरूफ से बाहर खड़े थे। किसी भी झटके पर वे गिर सकते थे, जिससे गंभीर हादसा हो सकता था। बच्चों की जान खतरे में थी।