{"_id":"697b4acf2d75704135080093","slug":"farmers-will-block-delhi-amritsar-highway-in-jalandhar-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"किसानों का बड़ा एलान: दिल्ली-अमृतसर हाईवे जाम करेंगे अन्नदाता, आंदोलन की तारीख भी बदली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसानों का बड़ा एलान: दिल्ली-अमृतसर हाईवे जाम करेंगे अन्नदाता, आंदोलन की तारीख भी बदली
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 29 Jan 2026 06:10 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर और समूह नगर पंचायतों की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में जिला प्रमुख कुलविंदर सिंह ने बताया कि 29 जनवरी से 1 फरवरी तक गुरु रविदास महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन होंगे।
आंदोलन को लेकर जानकारी देते किसान।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर में किसानों ने अपने प्रस्तावित आंदोलन की तारीख में बदलाव किया है। अब 2 फरवरी 2026 को दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे जाम करने का एलान किया है। पहले यह प्रदर्शन 30 जनवरी को किया जाना था, लेकिन गुरु रविदास महाराज की जयंती से जुड़े धार्मिक कार्यक्रमों और शोभा यात्राओं को ध्यान में रखते हुए किसानों ने यह फैसला लिया।
Trending Videos
भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर और समूह नगर पंचायतों की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में जिला प्रमुख कुलविंदर सिंह ने बताया कि 29 जनवरी से 1 फरवरी तक गुरु रविदास महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन होंगे। ऐसे में सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को प्राथमिकता देते हुए 30 जनवरी का कार्यक्रम स्थगित कर 2 फरवरी को हाईवे जाम किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलविंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि यह प्रदर्शन बायोगैस सीएनजी गैस प्लांट को बंद करवाने की मांग को लेकर किया जाएगा। पहले यह आंदोलन अमृतसर–दिल्ली हाईवे पर मैकडोनाल्ड रोड के पास प्रस्तावित था। अब 2 फरवरी को 11 जिलों के किसान नेता और विभिन्न जत्थेबंदियां इसमें हिस्सा लेंगी।
उन्होंने कहा कि किसान संगठन गुरु नानक देव जी के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज में आपसी सांझ और भाईचारे को सर्वोपरि मानते हैं, इसलिए धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए यह निर्णय लिया गया है।