{"_id":"697b50819d6d8b31800ed345","slug":"video-illegal-weapons-seized-in-jalandhar-5-accused-arrested-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"जालंधर में स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर में स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 03 पिस्टल (.32 बोर), 01 ग्लॉक पिस्ट, कुल 39 जिंदा राउंड और एक स्विफ्ट कार सहित 05 आरोपियों को काबू किया है।
पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर के दिशा-निर्देशों इंचार्ज स्पेशल सेल मनजिंदर सिंह की अगुवाई में टीम ने को नंगल शामा चौक, जालंधर में नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोका। तलाशी के दौरान कार की ड्राइवर सीट के नीचे से एक .32 बोर पिस्टल और 05 जिंदा राउंड बरामद हुए, जिसके बाद थाना रामामंडी में आर्म्स एक्ट की धाराओं 25/54/59 के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान आरोपी याकूब अली की निशानदेही पर 02 और .32 बोर पिस्टल, 30 जिंदा राउंड तथा 01 ग्लॉक पिस्टल के 04 राउंड बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर जॉबन मसीह और उसके बेटे आशीष मसीह उर्फ राजा को भी मामले में नामजद किया गया। जॉबन मसीह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आशीष मसीह, जो फिलहाल केंद्रीय जेल होशियारपुर में बंद है, को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गहन पूछताछ की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।