सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   High speed mini bus collided with a car and overturned10 dead; 32 injured, 42 passengers were on board

Jalandhar News: तेज रफ्तार मिनी बस कार से टकराकर पलटी 10 की मौत<bha>;</bha> 32 जख्मी, 42 यात्री सवार थे

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 07 Jul 2025 08:45 PM IST
विज्ञापन
High speed mini bus collided with a car and overturned10 dead; 32 injured, 42 passengers were on board
-होशियारपुर के सग्गरां में हादसा, तलवाड़ा से दसूहा जा रही थी बस
विज्ञापन
loader
Trending Videos

-ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार बनी हादसे का मुख्य कारण

-पलटने के बाद कई मीटर दूर तक घिसटती चली गई बस
-मरने वालों में पांच साल की बच्ची और उसकी मां भी शामिल

-बस में फंसे लोगों के चिल्लाने की आवाज सुन मदद को पहुंचे ग्रामीण



तलवाड़ा (होशियारपुर)। होशियारपुर के तलवाड़ा से दसूहा जा रही एक तेज रफ्तार मिनी बस सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे हाजीपुर-दसूहा मार्ग पर गांव सग्गरां के पास कार से टक्कर के बाद पलट गई। हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 घायल हो गए। मृतकों में एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है। बस में 42 लोग सवार थे। घायलों के मुताबिक बस में क्षमता से ज्यादा सवारियों बैठी हुई थी और वह तेज रफ्तार में चल रही थी। चश्मदीदों ने बताया कि कार से आमने-सामने टक्कर के बाद बस चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे बस पलट कर काफी दूर तक घिसटती चली गई। कार सवारों को मामूली चोट आई हैं। बस ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी है। एसएमओ दसूहा डाॅ. मनमोहन सिंह ने बताया कि घायलों को सिविल अस्पताल दसूहा में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर घायलों को सरकारी मेडिकल काॅलेज अमृतसर रेफर किया गया है।


तलवाड़ा से दसूहा वाया हाजीपुर जाने वाली बस सोमवार सुबह 8:30 बजे रवाना हुई थी और करीब एक घंटे बाद ही हादसे का शिकार हो गई। बस में फंसे लोगों के चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने घायलों को बस से निकालना शुरू किया। इसी दौरान पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें एंबुलेंस सहित घटनास्थल पर पहुंच गईं। घायलों को सिविल अस्पताल दसूहा पहुंचाया गया। वहां एक बच्ची सहित सात लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। दो अन्य ने बाद में दम तोड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन




मृतकों के परिवार को दो लाख देगी सरकार, घायलों का खर्च उठाएगी

बस हादसे के बाद दसूहा के विधायक कर्मवीर घुम्मण, डीसी आशिका जैन, एसएसपी होशियारपुर संदीप मलिक व पूर्व विधायक दसूहा अरुण डोगरा मिक्की सिविल अस्पताल दसूहा पहुंचे व घायलों का हालचाल जाना। विधायक घुम्मण व डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि पंजाब सरकार मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देगी। घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाया जाएगा और नियमानुसार मुआवजा भी दिया जाएगा। हादसे पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अफसोस जाहिर किया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।



महिलाओं और बच्चों की चीखें सुनाई दे रही थीं

बस के अंदर से यात्रियों को निकालने वाले एक व्यक्ति बताया कि मैं घर से बाहर निकालकर फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान ये हादसा हो गया। जोर की आवाज आई तो हम यात्रियों को बचाने के लिए भागे। बस के अंदर से महिलाओं और बच्चों की चीखें सुनाई दे रही थीं। किसी तरह रोड पर पलटी हुई बस के अंदर घुसे और सवारियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। बाद में जेसीबी की मदद ली गई। डीएसपी कुलविंदर सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



मृतकों की सूची

-रज्जू बाला (5) निवासी बुड्ढाबड़ (होशियारपुर)



-मीना (30) निवासी बुड्ढाबड़, (होशियारपुर)



-लव कुमार (50) निवासी घट्टी नारी, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)



-गुरमीत राम (65) निवासी हलेड़ (होशियारपुर)



-सतविंदर कौर (55) निवासी जलाल चक्क (होशियारपुर)



-बलबीर कौर (60) निवासी दशमेश नगर दसूहा (होशियारपुर)



-संजीव कुमार (30) निवासी नवियां बागड़ियां, भैणी मियां खां (गुरदासपुर)



-सुभाग रानी (55) निवासी सहोड़ा (होशियारपुर)



-खुशी मोहिता (22) निवासी सौंसपुर (होशियारपुर)

-राजीव कुमार (39) निवासी रौली (होशियारपुर)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed