{"_id":"67fc96397d62ba14b10f431e","slug":"man-mauled-to-death-by-stray-dogs-in-kang-sahbu-village-in-nakodar-2025-04-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: खेत में पानी देने गए व्यक्ति पर कुत्तों ने किया हमला, नोंचकर मार डाला; एक दिन बाद चला मौत का पता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar: खेत में पानी देने गए व्यक्ति पर कुत्तों ने किया हमला, नोंचकर मार डाला; एक दिन बाद चला मौत का पता
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 14 Apr 2025 10:29 AM IST
विज्ञापन
सार
मृतक की पत्नी सोनी ने पुलिस को बताया कि किसान उनके पति को कंग साहबू गांव में किराये की जमीन पर उगाई गई मक्की की फसल की सिंचाई के लिए ले गया था। हड्डा रोड़ी से आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया और मार डाला।

dogs attack
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर ग्रामीण के कस्बा नकोदर के गांव कंग साहबू में खेत में सिंचाई के लिए पानी देने गए 48 साल के व्यक्ति को आवारा कुत्तों ने नोचकर मार डाला। मृतक की पहचान जगतार राम निवासी हमीरी खेड़ा के रूप में हुई है।
डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह और जांच अधिकारी जनक राज ने बताया कि जगतार राम शुक्रवार सुबह कंग साहबू गांव में मक्की की फसल में पानी दे रहा था। तभी नजदीक ही हड्डा रोड़ी के आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और नोंच-नोंचकर मार डाला। जगतार की मौत का शनिवार को पता लगा।
मृतक की पत्नी सोनी ने पुलिस को बताया कि उसका पति जगतार राम चार साल से मीरापुर गांव के एक किसान के साथ जुड़ा हुआ था और उसकी खेती की देखभाल करता था। किसान उनके पति को कंग साहबू गांव में किराये की जमीन पर उगाई गई मक्की की फसल की सिंचाई के लिए ले गया था। सोनी ने बताया कि पास के हड्डा रोड़ी से आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया और मार डाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नकोदर सिविल अस्पताल भेज दिया।

Trending Videos
डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह और जांच अधिकारी जनक राज ने बताया कि जगतार राम शुक्रवार सुबह कंग साहबू गांव में मक्की की फसल में पानी दे रहा था। तभी नजदीक ही हड्डा रोड़ी के आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और नोंच-नोंचकर मार डाला। जगतार की मौत का शनिवार को पता लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक की पत्नी सोनी ने पुलिस को बताया कि उसका पति जगतार राम चार साल से मीरापुर गांव के एक किसान के साथ जुड़ा हुआ था और उसकी खेती की देखभाल करता था। किसान उनके पति को कंग साहबू गांव में किराये की जमीन पर उगाई गई मक्की की फसल की सिंचाई के लिए ले गया था। सोनी ने बताया कि पास के हड्डा रोड़ी से आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया और मार डाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नकोदर सिविल अस्पताल भेज दिया।