{"_id":"6822ecbe203a02a263035cb9","slug":"pm-narendra-modi-at-adampur-air-base-interacted-with-brave-jawans-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Punjab: भारत-पाक तनाव के बीच आखिर आदमपुर एयरबेस क्यों पहुंचे पीएम मोदी, एक तस्वीर से दुश्मन को चेताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: भारत-पाक तनाव के बीच आखिर आदमपुर एयरबेस क्यों पहुंचे पीएम मोदी, एक तस्वीर से दुश्मन को चेताया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 13 May 2025 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लांच कर पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत के शहरों पर ड्रोन अटैक किए गए थे। पाकिस्तान ने कुछ एयरबेस को उड़ाने का भी दावा किया था।

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस
- फोटो : ANI

विस्तार
भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचे। मोदी ने जवानों से मिलकर उनका हाैसला बढ़ाया। वायुसेना के अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई की जानकारी दी।
विज्ञापन
Trending Videos
जालंधर के मंड में रात को गिराया था निगरानी ड्रोन
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम के एक दिन बार सोमवार रात 9.20 बजे जालंधर के मंड गांव में सशस्त्र बलों ने एक निगरानी ड्रोन को मारा गिराया था। डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि यह एक निगरानी ड्रोन था। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर का कहना है कि सूरानस्सी के सैन्य क्षेत्र में भी दो ड्रोन देखे गए थे। मीरपुर और नंदपुर गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने छह से सात बार ऐसी गतिविधि देखी। उन्होंने आसमान में चमकीली रोशनी देखी और उसके बाद धमाके हुए। नंदनपुर और सूरानस्सी गांवों में ब्लैकआउट कर दिया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में भारतीय सेना के बेहद सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम समेत कई मुद्दों पर बात की थी। पीएम ने साफ तौर कहा कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद और पीओके पर ही होगी।