{"_id":"68c1b41f4f51ed5fa70e187c","slug":"police-raid-on-houses-of-seven-gangsters-including-lawrence-check-their-financial-records-abohar-news-c-60-1-abr1001-100662-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: लॉरेंस समेत सात गैंगस्टरों के घरों पर पुलिस की रेड, वित्तीय रिकाॅर्ड जांचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: लॉरेंस समेत सात गैंगस्टरों के घरों पर पुलिस की रेड, वित्तीय रिकाॅर्ड जांचा
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Wed, 10 Sep 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अबोहर। राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टरों के फाइनेंशियल ट्रेल के लिए सात गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें लारेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई समेत पांच अन्य गैंगस्टर शामिल हैं। जिनमें रोहित, अमित, कार्तिक, विशाल, योगेश हैं। इन पर पुलिस और एनआईए ने इनाम रखा है। अबोहर तहसील के गांव दुतारांवाली में लॉरेंस बिश्नोई के घर में बुधवार सुबह राजस्थान के श्रीगंगानगर की पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान गांव छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस द्वारा गैंगस्टरों के वित्तीय इतिहास की जांच के लिए यह दबिश दी गई थी। पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों की अवैध कमाई और नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
श्रीगंगानगर की पुलिस ने अल सुबह लॉरेंस बिश्नोई के गांव दुतारांवाली स्थित निवास पर जाकर जांच पड़ताल की। उसके परिजनों से पूछताछ की गई। पुलिस ने रोहित गोदारा के गांव थाना कालू, अमित पंडित के गांव 15 जैड और कार्तिक जाखड़ व विशाल पचार के घर पर दबिश दी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में की गई कार्रवाई में एसटीएफ, कालिका यूनिट, डॉग स्क्वॉयड, डीप मेटल डिटेक्टर और विभिन्न थानों से आए करीब 300 पुलिसकर्मी शामिल हुए।
जांच के लिए विशेष टीमें बनाई गई थीं। जिन्होंने खेतों की ढाणियों से लेकर शहर के मकानों तक अपराधियों की संपत्तियों की गहन पड़ताल की।बिश्नोई भाइयों के गांव में 100 बीघा जमीन और वाहन जांचे गए। टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में गांव दुतारांवाली में दबिश दी। यहां अनमोल बिश्नोई पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। टीम ने पैतृक मकान, ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो, ट्रॉली और कृषि उपकरणों की जांच की। करीब 100 बीघा जमीन का भी ब्योरा लिया गया। डॉग स्क्वॉयड और मेटल डिटेक्टर से घर की तलाशी ली गई।
दूसरी टीम ने एएसपी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में लूणकरणसर क्षेत्र में छापा मारा। आरोपी रोहित गोदारा पर बीकानेर पुलिस ने एक लाख और एनआईए ने छह लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। तीसरी टीम ने डीएसपी राहुल यादव के नेतृत्व में 15 जैड गांव में दबिश दी। आरोपी अमित पंडित और योगेश स्वामी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। चौथी टीम ने अनूपगढ़ डीएसपी प्रशांत कौशिक के नेतृत्व में ढाणी वन केएलडी पर छापा मारा। आरोपी कार्तिक जाखड़ पर 25 हजार रुपये का इनाम है। पांचवीं टीम यातायात डीएसपी रमेश माचरा के नेतृत्व में श्रीगंगानगर शहर की पुरानी आबादी में पहुंची। गई। इस कार्रवाई में श्रीगंगानगर के अलावा पंजाब के अबोहर, बीकानेर, लूणकरणसर, सूरतगढ़ और अनूपगढ़ सहित कई जिलों की पुलिस को लगाया गया।

Trending Videos
अबोहर। राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टरों के फाइनेंशियल ट्रेल के लिए सात गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें लारेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई समेत पांच अन्य गैंगस्टर शामिल हैं। जिनमें रोहित, अमित, कार्तिक, विशाल, योगेश हैं। इन पर पुलिस और एनआईए ने इनाम रखा है। अबोहर तहसील के गांव दुतारांवाली में लॉरेंस बिश्नोई के घर में बुधवार सुबह राजस्थान के श्रीगंगानगर की पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान गांव छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस द्वारा गैंगस्टरों के वित्तीय इतिहास की जांच के लिए यह दबिश दी गई थी। पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों की अवैध कमाई और नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
श्रीगंगानगर की पुलिस ने अल सुबह लॉरेंस बिश्नोई के गांव दुतारांवाली स्थित निवास पर जाकर जांच पड़ताल की। उसके परिजनों से पूछताछ की गई। पुलिस ने रोहित गोदारा के गांव थाना कालू, अमित पंडित के गांव 15 जैड और कार्तिक जाखड़ व विशाल पचार के घर पर दबिश दी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में की गई कार्रवाई में एसटीएफ, कालिका यूनिट, डॉग स्क्वॉयड, डीप मेटल डिटेक्टर और विभिन्न थानों से आए करीब 300 पुलिसकर्मी शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के लिए विशेष टीमें बनाई गई थीं। जिन्होंने खेतों की ढाणियों से लेकर शहर के मकानों तक अपराधियों की संपत्तियों की गहन पड़ताल की।बिश्नोई भाइयों के गांव में 100 बीघा जमीन और वाहन जांचे गए। टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में गांव दुतारांवाली में दबिश दी। यहां अनमोल बिश्नोई पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। टीम ने पैतृक मकान, ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो, ट्रॉली और कृषि उपकरणों की जांच की। करीब 100 बीघा जमीन का भी ब्योरा लिया गया। डॉग स्क्वॉयड और मेटल डिटेक्टर से घर की तलाशी ली गई।
दूसरी टीम ने एएसपी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में लूणकरणसर क्षेत्र में छापा मारा। आरोपी रोहित गोदारा पर बीकानेर पुलिस ने एक लाख और एनआईए ने छह लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। तीसरी टीम ने डीएसपी राहुल यादव के नेतृत्व में 15 जैड गांव में दबिश दी। आरोपी अमित पंडित और योगेश स्वामी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। चौथी टीम ने अनूपगढ़ डीएसपी प्रशांत कौशिक के नेतृत्व में ढाणी वन केएलडी पर छापा मारा। आरोपी कार्तिक जाखड़ पर 25 हजार रुपये का इनाम है। पांचवीं टीम यातायात डीएसपी रमेश माचरा के नेतृत्व में श्रीगंगानगर शहर की पुरानी आबादी में पहुंची। गई। इस कार्रवाई में श्रीगंगानगर के अलावा पंजाब के अबोहर, बीकानेर, लूणकरणसर, सूरतगढ़ और अनूपगढ़ सहित कई जिलों की पुलिस को लगाया गया।